नर्मदापुरम में श्री समर्पण श्री सोशल वेलफेयर सोसायटी द्वारा आयोजित “केसरिया होली महोत्सव 2024” kesariya holi mahotsav 2024 की तैयारियों को लेकर स्वयंवरम गार्डन में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि 30 मार्च को रंग पंचमी के पावन पर्व पर नर्मदापुरम के स्वयंवरम गार्डन में “केसरिया होली महोत्सव” का भव्य आयोजन किया जाएगा।
यह होली महोत्सव बहुत ही भव्य रूप एवं बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। श्री समर्पण श्री के अध्यक्ष संजीव मिश्रा ने बताया कि इस बार केसरिया होली महोत्सव में डीजे एवं ढोल पर केसरिया रंग के फुआरो के साथ भव्य होली महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। जिसमें कई प्रकार के व्यंजन व ठंडाई भी उपलब्ध रहेगी। श्री समर्पण श्री के मीडिया प्रभारी अंकित सैनी ने बताया कि केसरिया होली महोत्सव में सिर्फ कपल एवं फैमली को ही प्रवेश दिया जायेगा एवं प्रवेश हेतु एंट्री पास जरूरी होगा।
बिना एंट्री पास के आयोजन में प्रवेश नही दिया जाएगा। इस आयोजन का सोशल मीडिया पार्टनर नर्मदापुरम शहर के सबसे अधिक फ़ॉलोअर्स वाले पेज “नमस्ते नर्मदापुरम” को बनाया गया है। इस दौरान बैठक में समिति के राहुल मिश्रा, स्वदेश सैनी, अतुल जोशी, विशाल चावरिया, पीयूष दुबे, अमन चुटीले, जसवीर सिंह बावरा, दुर्गेश मालवीय, देवेंद्र सराठे, सौरभ पाल, रितेश राजपूत, रोहित ठाकुर, रजत रामहारिया, मोहित कुशवाहा, अमन सोनी, केतन बर्गले, संदीप ख़िलारे, अनुज झा, शशांक रावत, सिद्धार्थ जैन आदि सदस्य उपस्थित रहे।