रात में ट्रेनों से मोबाइल व पर्स चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, 14 मोबाइल बरामदरात में ट्रेनों से मोबाइल व पर्स चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, 14 मोबाइल बरामद
Spread the love

रात में ट्रेनों से मोबाइल व पर्स चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, 14 मोबाइल बरामद

इटारसी रेलवे स्टेशन पर खड़ी यात्री ट्रेनों में रात्रि के समय यात्रियों के मोबाइल व पर्स चोरी करने की घटनाओं की रोकथाम एवं चोरी गए सामान की बरामदगी हेतु पुलिस अधीक्षक रेल भोपाल श्री राहुल कुमार लोढ़ा (भापुसे) द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत जीआरपी थाना इटारसी को एक बड़ी सफलता मिली है।

थाना प्रभारी निरीक्षक संजय चौकसे के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 14 मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनकी कुल कीमत करीब 3.5 लाख रुपये आंकी गई है। इस कार्रवाई में अपराध क्रमांक 577/25 धारा 305(सी) बीएनएस के तहत चोरी गया माल भी शामिल है।

घटना का विवरण
दिनांक 23 जुलाई 2025 को फरियादी ध्रुवल पिता रामानुजम निवासी चेन्नई, अपने दोस्तों के साथ ट्रेन 12616 जीटी एक्सप्रेस के कोच S8 की बर्थ संख्या 50, 53, 54 पर मथुरा से चेन्नई की यात्रा कर रहे थे। यात्रा के दौरान रात में सोते समय उनका काला साइड बैग, जिसमें एक सैमसंग मोबाइल, फास्टट्रैक चश्मा, आईपॉड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस व अन्य दस्तावेज थे, चोरी हो गया। साथ ही उनके मित्र रामानुजम का ब्राउन बैग भी चोरी हुआ, जिसमें वीवो कंपनी का मोबाइल था। इसकी रिपोर्ट पर जीआरपी थाना इटारसी में अपराध क्रमांक 577/25 दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई थी।

मुखबिर की सूचना से मिली बड़ी सफलता
दिनांक 04 अगस्त 2025 को विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक संजय चौकसे के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई, जिसमें उप निरीक्षक श्रीलाल पडरिया और अन्य स्टाफ शामिल था। पुलिस टीम ने इटारसी स्टेशन के मालगोदाम के पास घेराबंदी कर दो संदिग्ध युवकों को पकड़ा, जो चोरी के मोबाइल सस्ते दाम में बेचने का प्रयास कर रहे थे।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम:
1. अकिल दोहरे उर्फ सोनू, निवासी चतुर्वेदी नगर, जिला भिंड (म.प्र.)
2. सौरभ राजावत, निवासी बढ़ापुरी चतुर्वेदी नगर, जिला भिंड (म.प्र.)

पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे रात में ट्रेनों में सोते यात्रियों के बैग व मोबाइल चोरी करते थे। आरोपियों से कुल 14 मोबाइल फोन बरामद हुए, जिनमें से दो मोबाइल अपराध क्रमांक 577/25 से संबंधित हैं और शेष 12 मोबाइलों को इस्तगासा क्रमांक 12/25 व 13/25 धारा 35(1-3), बीएनएस/305(सी) बीएनएस में जब्त किया गया है।

शातिर आरोपी, पुराना आपराधिक रिकॉर्ड
पकड़ा गया आरोपी सौरभ राजावत पहले भी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहा है। उसके विरुद्ध वर्ष 2021 में दो स्थायी वारंट माननीय न्यायालय द्वारा जारी किए गए थे। इटारसी पुलिस ने आरोपी को उन मामलों में भी गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने की कार्यवाही शुरू कर दी है।

न्यायिक अभिरक्षा में भेजे गए आरोपी
गिरफ्तार दोनों आरोपियों को दिनांक 05 अगस्त 2025 को माननीय जेएमएफसी न्यायालय इटारसी में पेश किया गया, जहाँ से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में केंद्रीय जेल नर्मदापुरम भेज दिया गया है।

टीम को मिली सफलता में ये रहे शामिल
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक संजय चौकसे के साथ-साथ उप निरीक्षक श्रीलाल पडरिया, प्रआर रानू अतुलकर, प्रआर दिलीप रोन, आरक्षक लीलाधर, दीपक सेन, बलवंत, राजेन्द्र दायमा, विजय पंद्राम, रामशंकर, अमित कुशवाह, मायाशंकर सहित पुलिस बल की अहम भूमिका रही।

अब तक की ख़बरें