डायल-100 चालक पर हमला: पुलिस ने निकाला आरोपियों का जुलूस, पैदल ले जाया गया एसडीएम कोर्ट
सिवनी मालवा के ग्राम कोटलाखेड़ी में Dial 100 चालक के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों के खिलाफ सिवनी मालवा पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए सोमवार को आरोपियों का कस्बे में जुलूस निकाला। घटना के महज 24 घंटे के भीतर पुलिस ने सभी 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर सिवनी मालवा थाने से तहसील कार्यालय तक पैदल एसडीएम न्यायालय में पेश करने के लिए ले जाया गया।
ऐसे हुआ हमला
रविवार देर रात सिवनी मालवा पुलिस को ग्राम झिल्लाय से एक सड़क दुर्घटना का इवेंट मिला था। डायल-100 वाहन जब मौके की ओर बढ़ रहा था, तभी कोटलाखेड़ी के पास कुछ लोगों ने गाड़ी को हाथ देकर रोका। वाहन रुकते ही आरोपियों ने गाड़ी की चाबी निकाल ली और चालक (पायलट) पर डंडे से हमला कर दिया। बाद में जब उन्होंने वाहन में पुलिसकर्मी को पहचान लिया, तो आरोपी मौके से फरार हो गए।
गिरफ्तारी और जुलूस
घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी राजेश दुबे के नेतृत्व में पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और 7 आरोपियों को राउंडअप किया। सोमवार को पुलिस ने इन आरोपियों को हथकड़ी लगाकर थाने से तहसील कार्यालय तक पैदल ले जाकर एसडीएम कोर्ट में पेश किया।
थाना प्रभारी राजेश दुबे ने कहा,
“पुलिस पर हमला गंभीर अपराध है, इसमें किसी भी तरह की नरमी नहीं बरती जाएगी। आरोपियों को कानून के मुताबिक कड़ी सजा दिलाई जाएगी।”
दर्ज मामले
आरोपियों के खिलाफ धारा 151, 126बी, 135 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
आरोपियों के नाम और पते
-
आयुष मेहरा, पिता सुरेंद्र मेहरा, उम्र 18 वर्ष, निवासी आवलीघाट
-
दीपक धनवारे, पिता रविशंकर धनवारे, उम्र 22 वर्ष, निवासी कोटलाखेड़ी
-
राजीव खरे, पिता रामसिंह खरे, उम्र 21 वर्ष, निवासी कोटलाखेड़ी
-
कुलदीप दामरे, पिता राधेश्याम दामरे, उम्र 32 वर्ष, निवासी चौतलाय
-
नितिन बामने, पिता विनोद बामने, उम्र 26 वर्ष, निवासी कोटलाखेड़ी
-
जीतेन्द्र धनवारे, पिता जगदीश धनवारे, उम्र 28 वर्ष, निवासी कोटलाखेड़ी
-
राहुल खरे, पिता पूनम खरे, उम्र 28 वर्ष, निवासी कोटलाखेड़ी

