अवैध रूप से हो रहा मूंग का पंजीयन: ऑनलाइन सेंटर वाले कर रहे शासकीय समितियों की आईडी का दुरुपयोगअवैध रूप से हो रहा मूंग का पंजीयन: ऑनलाइन सेंटर वाले कर रहे शासकीय समितियों की आईडी का दुरुपयोग
Spread the love

सिवनी मालवा तहसील में विगत दिवस कलेक्टर के निर्देश पर तहसील क्षेत्र में 32 मूंग तथा उड़द के पंजीयन केंद्र निर्धारित किये गए थे। परन्तु सिवनी मालवा नगरीय क्षेत्र में कुछ ऑनलाइन सेंटर संचालक शासकीय समितियों की आईडी का अवैध रूप से उपयोग कर किसानो से रूपये लेकर मूंग का पंजीयन कर रहे हैं और मुनाफा कमा रहे है।

सूत्रों के मुताबिक, हार्दिक ऑनलाइन, हरिओम ऑनलाइन सहित नगर के कई ऑनलाइन सेंटर संचालकों ने शासकीय समितियों की लॉगिन आईडी और पासवर्ड हासिल कर लिए हैं। इन आईडी की मदद से वे किसानो से 50 रूपये से लेकर 200 रूपये तक लेकर मूंग का पंजीयन कर रहे हैं। इस गड़बड़ी के कारण जिन असली किसानों ने मेहनत से मूंग उत्पादन किया है, उनके पंजीयन में बाधा आ रही है।

सबसे हैरानी की बात यह है कि संबंधित विभागों और प्रशासन को इस पूरे खेल की जानकारी होने के बावजूद अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। भारतीय किसान यूनियन प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष पटवारे ने बताया की यदि कलेक्टर के द्वारा जो 32 पंजीयन केंद्र बनाए गए है उनके अलावा कोई पंजीयन कर रहा है तो वो पूर्णत: अवैध है ऐसे लोगो पर प्रशासन को कार्रवाई किया जाना चाहिए।

किसान हर्ष चान्द्रायण ने बताया की मूंग उपार्जन के लिए सरकार ने किसानों को राहत देने की मंशा से यह योजना शुरू की थी, लेकिन कुछ लोगों के लालच और प्रशासन की लापरवाही ने इस योजना को ही सवालों के घेरे में ला खड़ा किया है। अब देखना यह है कि प्रशासन ऐसे ऑनलाइन सेंटरों पर कब तक कार्रवाई करता है। पूरे मामले में जिला सहकारी बैंक शिवपुर शाखा प्रबन्धक संतोष दीक्षित ने बताया की कुछ ऑनलाइन सेंटरों की जानकारी मिली है मै स्वयं जाकर जांच करूँगा। वही एसडीएम सरोज सिंह परिहार ने बताया की पूरे मामले की जांच कराई जायेगी की किन समितियों के द्वारा अपने आईडी पासवर्ड ऑनलाइन सेंटर वालों को दिए है। साथ ही जो भी दोषी है उस पर नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी।