सिवनी मालवा। पगढ़ाल रेलवे स्टेशन पर 16 जून को मिली महिला की रहस्यमय मौत का खुलासा हो गया है। जीआरपी इटारसी ने इस सनसनीखेज मामले को सुलझाते हुए मृतका के पति रूपेश यादव को बिहार से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पूछताछ में पत्नी की हत्या करना कबूल कर लिया है।
पत्नी से विवाद, फिर हत्या की साजिश:
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी रूपेश यादव अपनी पत्नी रागिनी कुमारी को सूरत से पटना ले जा रहा था। रास्ते में दोनों भुसावल में रुके और फिर भुसावल-कटनी पैसेंजर ट्रेन से सतना के लिए निकले। सतना से पहले पगढ़ाल स्टेशन पर दोनों उतर गए। बताया जा रहा है कि स्टेशन के पास खेत में दोनों ने शराब पी। इसी दौरान रूपेश ने पत्नी से मायके से मोटरसाइकिल और 25 हजार रुपए लाने की बात कही। साथ ही, दो युवकों से बातचीत और प्रेम प्रसंग को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ। विवाद बढ़ने पर आरोपी ने गला दबाकर पत्नी की हत्या कर दी।
मौत को हादसे का रूप देने की कोशिश:
हत्या के बाद रूपेश ने पहचान छुपाने के लिए शव को पास की रेलवे पटरी पर रख दिया। चलती मालगाड़ी से शव कट गया। आरोपी ने मृतका का आधार कार्ड और चार फोटो भी पर्स से निकाल लिए और सूरत होते हुए बिहार फरार हो गया।
तीन राज्यों में पुलिस की सक्रियता:
महिला की शिनाख्त के लिए जीआरपी ने सूरत, भुसावल और बिहार में टीमें भेजीं। सीसीटीवी फुटेज की मदद से जांच आगे बढ़ाई गई। मृतका की पहचान बिहार के बेगूसराय निवासी रागिनी कुमारी के रूप में हुई।
आरोपी की गिरफ्तारी:
पुलिस ने आरोपी को बिहार के बख्तियारपुर से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है।
पुलिस की कार्रवाई जारी:
जीआरपी इटारसी थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। आगे की जांच जारी है।