सिवनी मालवा के शासकीय कुसुम स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आज गुरु पूर्णिमा उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथितियों ने मां सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष पुष्प अर्पण सहित दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम में मुख्य शोध वक्ता पंडित भगवती शंकर शास्त्री ने बताया कि महर्षि व्यास जी के जन्म उत्सव को गुरु पूर्णिमा के रूप में मनाया जाता है और उन्होंने गुरु शिष्य परंपरा के महत्व पर प्रकाश डाला।
महाविद्यालय जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष राजेंद्र पालीवाल ने बताया कि गुरु का सम्मान केवल एक दिन नहीं बल्कि विद्यार्थियों को सदैव अपने गुरु के प्रति कृतज्ञ होना चाहिए। डॉ एसके झा प्रोफेसर, एसके अग्रवाल एवं डॉक्टर एक यादव ने भी गुरु पूर्णिमा पर अपना उद्बोधन प्रस्तुत किया तथा गुरु शिष्य परंपरा पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम का संचालन हिंदी विभाग के विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर रमाकांत सिंह ने किया। गुरु पूर्णिमा उत्सव के अवसर पर देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में आयोजित गुरु पूर्णिमा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी विद्यार्थियों को दिखाया गया। इस अवसर पर शासकीय कुसुम महाविद्यालय जनभागीदारी समिति अध्यक्ष राजेंद्र पालीवाल, मुख्य वक्ता पंडित भगवती शंकर शास्त्री, प्राचार्य डॉक्टर कल्पना स्थापक, कार्यक्रम संयोजक डॉ अतुल गौर एवं वरिष्ठ प्राध्यापक सहित महाविद्यालय के समस्त स्टाफ तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे।