स्कूल में लटके ताले : फेंसिंग कूद स्कूल के अन्दर शिक्षक का इन्तजार करते रहे विद्यार्थी, बीआरसी बोली शिक्षक विहीन है शालास्कूल में लटके ताले : फेंसिंग कूद स्कूल के अन्दर शिक्षक का इन्तजार करते रहे विद्यार्थी, बीआरसी बोली शिक्षक विहीन है शाला
Spread the love

सिवनी मालवा में शासकीय विद्यालयों में शिक्षकों का समय से स्कूल नहीं पहुंचना कोई नई बात नहीं है सोमवार को शासकीय माध्यमिक शाला मोरघाट में सुबह 11 बजकर 15 मिनट तक स्कूल में ताले लटके रहे। बारिश होने के चलते बच्चे तार की फेंसिंग को कूद कर स्कूल के अन्दर ताले खुलने का इन्तजार करते रहे।

प्रदेश सरकार द्वारा लगातार शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए नित नए प्रयास किए जा रहे हैं। सरकारी स्कूलों में बच्चों की शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए कार्य किए जा रहे हैं। मगर सरकार की शिक्षा प्रणाली की मंशा को शिक्षा विभाग के शिक्षक पलीता लगा रहे हैं। बाह ब्लॉक क्षेत्र के ज्यादातर विद्यालय में शिक्षकों की मनमानी देखी जा सकती है। कक्षा 7वी की निकिता पंदराम ने बताया की अभी तक कोई सर नहीं आये है पता नहीं कब तक आयेंगे। वही छात्र रमेश ने बताया की अभी तक सर नहीं आये है हम स्कूल के बाजू में तार की फेंसिंग लगी है उसमे से स्कूल के अन्दर आ गए है जब सर आयेंगे तब स्कूल का ताला खुलेगा।

बीईओ श्याम सिंह रघुवंशी ने बताया की शासकीय माध्यमिक शाला मोरघाट में शिक्षक के तीनो पद खाली हैं प्रायमरी स्कूल के शिक्षक स्कूल को देख रहे हैं मैंने जनशिक्षक को बोला है की वो पता करें की किस कारण से स्कूल नहीं खोला गया। मै अभी कलेक्टर की बैठक में हूँ यहाँ से आने के बाद उसे दिखवाया जाएगा। वही बीआरसीसी संगीता यादव ने बताया की मुझे भी जानकारी मिली थी जिसके बाद मैंने जनशिक्षक को भेजा है वो स्कूल शिक्षक विहीन है अतिथि शिक्षको की नियुक्ति नहीं हुई है इसलिए स्कूल को प्रायमरी स्कूल का ही शिक्षक खोलता है।