भारतीय किसान संघ का अनोखा प्रदर्शन: नहर विभाग सहित बिजली विभाग के अधिकारीयों के पुतले की शवयात्रा निकाल दिया जलदाग
सिवनी मालवा में तहसील कार्यालय के सामने से लोहिया पुल तक भारतीय किसान संघ ने नहर विभाग की ईई सहित बिजली विभाग के एसी की शव यात्रा निकाल जलदाग दिया। पूरे प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। बुधवार को ही भारतीय किसान संघ पदाधिकारियों ने नहर का पानी नहीं मिलने के विरोध में पुतला दहन की चेतावनी दी थी। नहर में पानी नहीं मिलने के विरोध में गुरूवार शाम तहसील कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन जैसे ही शुरू हुआ पहले तहसीलदार राकेश खजूरिया सहित थाना प्रभारी उषा मरावी ने भारतीय किसान संघ पदाधिकारियों को समझाने का प्रयास किया।
परन्तु जब किसान मानने को तैयार नहीं हुए और उन्होंने बिजली विभाग सहित नहर विभाग का पुतला ले आये तो प्रशासन के द्वारा फायर बिग्रेड से किसानो पर पानी डाला गया। जिससे नाराज किसान संघ के पदाधिकारियों ने नहर विभाग की ईई सहित बिजली विभाग के एसी के पुतलों की शवयात्रा निकाली। जिसे स्थानीय लोहिया पुल पर आकर नदी में डाल दिया गया। इसके बाद सभी पदाधिकारियों ने दो मिनट का मौन धारण कर अधिकारीयों को श्रद्धांजलि दी।
भारतीय किसान संघ प्रांतीय सदस्य सूरजबली जाट ने बताया की नहर विभाग से बार बार निवेदन किया जा रहा है की जिन किसानो ने मूंग की फसल बोई है उन्हें पानी दिया जाए। बैठक भी हुई थी जिसमे ईई मैडम भी आई थी, उन्होंने साफ़ स्पष्ठ शब्दों में बोल दिया की हमारा पानी हो गया। हम नहर विभाग से पूछना चाहते है की जो किसानो ने मूंग बोया है जिनकी फसल सूख रही है क्या उनको पानी नहीं देना चाहिए ? डेम में पानी होने के बाद भी यदि ये बोला जाता है की हमारा पानी हो गया तो इसका भारतीय किसान संघ भारी विरोध करता है। इसी के विरोध में अर्थी निकाल जलदाग दिया है। आने वाले समय में प्रशासन को आगाह कर देना चाहते है की किसानो के साथ इस तरह का व्यवहार किया जाता है तो भारतीय किसान संघ उग्र आन्दोलन के लिए बाध्य होगा।

