पानी ना मिलने से मूंग की फसल पर गहराया संकट: किसानो ने नहर विभाग पहुँच लगाईं अधिकारीयों से गुहारपानी ना मिलने से मूंग की फसल पर गहराया संकट: किसानो ने नहर विभाग पहुँच लगाईं अधिकारीयों से गुहार
Spread the love

सिवनी मालवा के ग्राम बिसोनी, शिवपुर सहित अन्य गाँवों में नहर का पानी नहीं मिलने से नाराज किसान सोमवार दोपहर तवा विभाग के कार्यालय पहुंचे। जहाँ उन्होंने नहर विभाग की ईई राज्यश्री कटारे से चर्चा की किसानो का आरोप है की लोकसभा चुनाव के बहिष्कार के डर से नहर विभाग ने चुनाव से पहले तो एक बार नहरों में पानी पहुंचा दिया था वही अब जब किसानो ने मूंग की फसल लगा ली और अब पानी की आवश्यकता है तो नहरों में पानी ही नहीं मिल पा रहा है।

ग्राम बिसोनी कला के आसपास के कई किसानो के मूंग में अब तक पहला पानी भी नहीं हो पाया है। किसानो ने बताया की यदि एक दो दिनों में पानी नहीं पहुंचा तो मूंग की पूरी फसल सूख जायेगी। उप सरपंच शिशिर यादव ने बताया की ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव से पहले चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दी थी तब सभी अधिकारी मौके पर पहुंचे थे और नहर का पानी पहुँचाने का लिखित आश्वासन दिया था परन्तु चुनाव होने के बाद अब नहरों में पानी ही नहीं है किसानों ने मूंग की फसल लगा ली अब किसान खुद को ठगा हुआ सा महसूस कर रहा है।

नहर विभाग की ईई ने किसानो से चर्चा के दौरान बताया की आज शाम से ही सभी कर्मचारी नहर की व्यवस्था में लगेंगे जिन किसानो ने अवैध रूप से हेडप लगा पानी रोका है उसे तोड़ा जाएगा जिससे बिसोनी तक पानी पहुँचाया जा सके। किसानो ने चेतावनी भी दी है की यदि आज पानी नहीं पहुंचा तो बिसोनी, शिवपुर सहित आसपास के किसान आन्दोलन करने के लिए बाध्य होंगे।