नर्मदा नदी में स्नान के दौरान हुआ हादसा: गंगा सप्तमी पर बैतूल जिले से परिवार के साथ स्नान करने आया नाबालिक डूबा, हुई मौतनर्मदा नदी में स्नान के दौरान हुआ हादसा: गंगा सप्तमी पर बैतूल जिले से परिवार के साथ स्नान करने आया नाबालिक डूबा, हुई मौत
Spread the love

शिवपुर थाना अंतर्गत आने वाले नर्मदा तट भिलाड़िया घाट पर परिवार के साथ बैतूल जिले के शाहपुरा से स्नान करने आए नाबालिक युवक की नर्मदा नदी में डूबने से मौत हो गई। घटना की जानकारी परिजनों ने शिवपुर थाने को दी जिस पर शिवपुर थाना प्रभारी विवेक यादव पुलिस बल के साथ नर्मदा तट पर पहुंचे तथा स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकलवाया गया। थाना प्रभारी विवेक यादव ने बताया कि मृतक विक्रम पिता दीपक कवडे उम्र लगभग 12 वर्ष निवासी ग्राम बाचा थाना शाहपुर जिला बैतूल का है। जो कि अपने परिवारजनों के साथ गंगा सप्तमी पर स्नान करने आया था नहाते वक्त अचानक गहरे पानी मे चला गया। जिससे उसकी मौत हो गई है।

मृतक के परिजनों ने बताया कि हम बैतूल जिले से नर्मदा स्नान करने भिलाड़िया घाट आये थे तभी स्नान करते वक्त विक्रम गायब हो गया। जब वो दिखाई नही दिया तो हमने इसकी सूचना शिवपुर थाने में दी जिस पर शिवपुर थाना प्रभारी ने गोताखोरों की मदद से ढूंढ़वाया। परन्तु तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मौके पर ही पंचनामा बना शव को पीएम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया हूं जिसके बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा।