Spread the love

बिजली कटौती से परेशान किसानों ने किया हरदा-नर्मदापुरम मुख्य मार्ग पर चक्काजाम

सिवनी मालवा के ग्राम पगढाल सब स्टेशन क्षेत्र के दर्जनों गांव के किसान शुक्रवार को बिजली कटौती की समस्या लेकर ग्राम पगढाल पहुंचे। अपनी समस्या का समाधान न होने से नाराज किसानों ने सबस्टेशन के सामने हरदा नर्मदापुरम मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। किसानों के चक्काजाम करने से स्टेट हाईवे में वाहनों की लंबी लंबी कतार लग गई। ग्राम अमलाडा के किसानो ने बताया की बिजली ना मिलने से सभी किसान परेशान है पिछली फसल पानी और ओलावृष्टि से नष्ट हो गई थी यदि अब बिजली भी ना मिली तो मूंग की फसल भी सूख जायेगी। जिसके चलते आज सभी किसान बिजली विभाग के सबस्टेशन पर पहुंचे हैं।

लगभग आधा घंटा तक स्टेट हाईवे रहा जाम
हरदा नर्मदापुरम मुख्य मार्ग पर पगढाल सबस्टेशन पर करीब आधा घंटा तक चले चक्का जाम और विरोध प्रदर्शन को लेकर अधिकारियों ने किसानों से बातचीत की। हालांकि किसान अपनी मांग पर अडिग रहे। किसानो का कहना था की हम महीनों से बिजली समस्या से जूझ रहे हैं। लो वोल्टेज की समस्या और लगातार बिजली कटौती से किसान परेशान हैं। पानी नहीं मिलने से खेत में लगी मूंग की फसल सूख रही है। कई बार अधिकारियों को इसे लेकर ज्ञापन सौंपा लेकिन हमारी समस्या दूर नहीं हुई। यही कारण है कि हार कर हम चक्काजाम करने पर मजबूर हुए हैं।

आश्वासन के बाद खत्म किया प्रदर्शन
किसानों के उग्र प्रदर्शन को देखते हुए शिवपुर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। इसके बाद उन्होंने किसानों से बातचीत कर बिजली विभाग के अधिकारीयों से किसानो की चर्चा करवाई गई जिस पर बिजली विभाग के अधिकारीयों ने समस्या के समाधान करने का आश्वासन दिया। इसके बाद चक्काजाम खत्म किया गया। शिवपुर थाना प्रभारी विवेक यादव ने बताया की सूचना मिली थी की आसपास के गाँव के किसान बिजली ना मिलने के चलते बिजली विभाग के पगढाल सबस्टेशन पर पहुंचे थे जहाँ उन्होंने सड़क पर जाम लगा दिया था। जिससे सड़क के दोनों और वाहनों की कतारें लग गई थी। जिसे किसानो से चर्चा कर खुलवा दिया गया है।