सिवनी मालवा सहित उपनगरी बानापुरा में मेंटेनेंस कार्य के चलते बिजली विभाग के द्वारा दिनांक 5 मई रविवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 01 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। विद्युत विभाग के एइ खालिद आजम ने बताया की 132 के.व्ही बनापुरा से निकलने वाली सहित 33 के.व्ही सिवनी मालवा फीडर पर मेन्टेनेस का कार्य होना प्रस्तावित किया गया है।
जिस कारण से दिनांक 05 मई 2024 दिन रविवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 01 बजे तक 33 के.व्ही सिवनी मालवा फीडर एवं 33/11 के. व्ही सिवनी मालवा सबस्टेशन से निकलने वाले समस्त 11 के.व्ही फीडरो की विद्युत प्रदाय अवरुद्ध रहेगी। उपरोक्त कार्य किये जाने वाले की प्रवृति को देखते हुए विद्युत प्रदाय का समय घटाया या बढाया जा सकता है। बिजली आपूर्ति बंद होने से समस्त सिवनी मालवा तथा बनापुरा शहरी क्षेत्र प्रभावित होगा। विद्युत विभाग ने सभी उपभोक्ताओं से निवेदन किया है की बिजली आपूर्ति बंद होने से पहले अपने रोजमर्रा के जरुरी कार्य पूर्ण कर लें जिससे की किसी तरह की समस्याओं का सामना नहीं करना पड़े।