सिवनी मालवा की उपनगरी बानापुरा में दिनांक 1 मई को सुबह लगभग 11 बजे 2 युवकों ने नरसिंह मंदिर में एक बुजुर्ग महिला शीला शर्मा से सोने की चेन लेकर फरार हो गए थे। पूरी घटना को लगभग 72 घंटे बीत चुके है परन्तु अब तक आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। साथ ही 1 मई को ही शिवपुर तहसील में भी उक्त आरोपियों ने बस स्टैंड स्थित बाबूलाल पिता कुंजीलाल अग्रवाल की दुकान के गल्ले में रखे 20 हजार रूपये तथा एक सोने की अंगूठी लेकर फरार हो गए थे जिसकी शिकायत दुकानदार ने एक दिन बाद शिवपुर थाने पहुँच की थी।
थाना प्रभारी उषा मरावी ने बताया की पुलिस जगह जगह सीसीटीवी फुटेज देख रही है पर अब तक कोई स्प्ष्ट फुटेज नहीं मिल पाया है। आसपास के थानों से जानकारी लेने पर पता चला है की इस तरह की घटना बुदनी तथा शिवपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत भी हुई है। जहाँ से भी सीसीटीवी फुटेज बुलाये गए है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
वही शिवपुर थाना प्रभारी विवेक यादव ने बताया की शिवपुर के बस स्टैंड पर स्थित दुकान से 2 आरोपियों ने गल्ले में रखे 20 हजार रूपये सहित एक सोने की अंगूठी लेकर फरार हो गए थे शिकायतकर्ता ने इसकी शिकायत एक दिन बाद की जिस पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। आसपास सीसीटीवी फुटेज में आरोपी दिखाई भी दिए है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।