172 परिवार के लोगों को पीडीएस का अनाज नहीं मिलने के मामले में जांच करने पहुंची खाद्य विभाग की टीम, लिए हितग्राहियों के बयान172 परिवार के लोगों को पीडीएस का अनाज नहीं मिलने के मामले में जांच करने पहुंची खाद्य विभाग की टीम, लिए हितग्राहियों के बयान
Spread the love

सिवनी मालवा तहसील की ग्राम पंचायत, भडंग चिकली सहित ग्राम पंचायत तिलीआवली के अंतर्गत आने वाले कई गाँवों के लगभग 172 परिवार के लोगों को पीडीएस का चांवल तथा गेहूं नहीं मिलने के मामले में खाद्य निरीक्षक एएस खान शुक्रवार दोपहर ग्राम तिलीआवली स्थित शासकीय उचित मूल्य की दुकान की जांच करने पहुंचे। जहाँ से उन्होंने ग्राम पंचायत, भडंग चिकली सहित ग्राम पंचायत तिलीआवली पहुँच कर हितग्राहियों बयान लिए तथा पंचनामा बनाया।

खाद्य निरीक्षक एएस खान ने बताया की ग्रामीणों के बयान लिए गए है जिसमे उन्होंने बताया है की सेल्समैन ने पीओएस मशीन में अंगूठा लगावा खाद्यान्न की पर्ची निकाल ली थी तथा हितग्राहियों से कहा की अभी राशन नहीं है बाद में दिया जाएगा। इसकी वजह से बीपीएल राशन कार्डधारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। हमने पंचनामा बनाया है तथा पूरी रिपोर्ट एसडीएम को सौंपेंगे। अभी समिति प्रबंधक से चर्चा नहीं हो पाई है उनसे भी इसका जवाब माँगा जाएगा। इसके बाद एसडीएम के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।

आपको बता दें की राशन नहीं मिलने से खासकर बीपीएल और निराश्रित राशन कार्डधारियों के सामने बड़ी परेशानी खड़ी हो गई है। राज्य शासन द्वारा हितग्राहियों को राशन की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए पीओएस मशीन में अंगूठा तथा आधार कार्ड लिंक अनिवार्य किया गया है। परन्तु सेल्समैंन उसका भी दुरुपयोग करते नजर आ रहे है। इससे उपभोक्ता अपने आपको ठगा महसूस कर रहे हैं।