भारत निर्वाचन आयोग एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 को दृष्टिगत रखते हुए विधानसभा क्षेत्र सिवनी मालवा के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्रमांक 1 का प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ। मास्टर ट्रेनर्स ने प्रशिक्षण में मतदान कर्मियों को पीपीटी के माध्यम से मतदान दल द्वारा प्राप्त की जाने वाली सामग्री, मतदान कर्मियों के आचरण नियम, पीठासीन अधिकारी के दायित्व, मतदान, मतदान अधिकारी क्रमांक एक के दायित्व ,टेंडर मत, अभ्याक्षेपित मत, दिखावटी मतदान के पश्चात ईवीएम मशीन को सीआरसी करना, मतदान समाप्ति के पश्चात क्लोज बटन दबाना अनिवार्य है।
दिखावटी मतदान के पश्चात पीठासीन अधिकारी के दायित्व, मतदान दिवस पर दिखावटी मतदान की प्रक्रिया के दौरान कार्य, पीठासीन की डायरी के बारे में भी बताया गया। सभी मतदान कर्मियों को ईवीएम मशीन का हैंड्स ओंन प्रशिक्षण दिया गया। तथा ईवीएम मशीन को कनेक्ट करने के बारे में भी बताया गया। प्रशिक्षण के प्रथम सत्र का निरीक्षण नायब तहसीलदार नितिन राय ने किया तथा द्वितीय सत्र का निरीक्षण सहायक रिटर्निग अधिकारी सरोज से परिहार ने किया।
सहायक रिटर्निग अधिकारी ने पीठासीन अधिकारियों से ईवीएम को कनेक्ट करवाया तथा मतदान प्रक्रिया के बारे में भी पूछा तथा बताया गया कि सभी मतदान कर्मी निर्वाचन प्रशिक्षण को गंभीरता से प्राप्त करें। किसी भी प्रकार की शंका होने पर मास्टर ट्रेनर्स से समाधान अवश्य कर लेवे। क्योंकि लोकसभा चुनाव आपको ही कराना है। पीठासीन अधिकारी तथा मतदान अधिकारी क्रमांक 1 से ऑनलाइन एप्प के माध्यम से प्रश्न पत्र हल करवाया। प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर्स सुरेंद्र कुमार पाटिल, प्रकाश व्यास, सुनील सोनी, अशोक साहू, डी एस परमार, उमेश धुर्वे, बाबू पटेल, प्रेम नारायण परते, अतुल गौर ने दिया।