शिवपुर तहसील में नहर के पानी की मांग को लेकर किसानों ने बाजार बंद का आहवान किया था। जिसका असर गुरूवार को देखने को मिला शिवपुर में सभी व्यापारियों ने किसानों की मांगों के सम्मान में अपने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे हैं। बुधवार को भारतीय किसान संघ के तत्वाधान में किसानो ने एसडीएम को नहर के पानी की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा था साथ ही गुरूवार को बाजार बंद करने की चेतावनी दी गई थी।
सौंपे गए ज्ञापन में किसानो ने कहा था की गुरूवार को बाजार बंद रहेगा तथा उसके बाद भी नहर का पानी नहीं मिलता है तो आगे नर्मदापुरम हरदा मुख्य मार्ग पर ग्राम पगढाल के पास किसानो के द्वारा चक्काजाम किया जायेगा साथ ही समस्त ग्रामीण लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे। सरपंच प्रतिनधि सन्देश यादव ने बताया की आज सभी किसानो की नहरों के पानी की मांग के समर्थन में शिवपुर तहसील के सभी व्यापारियों ने अपना समर्थन दिया है और अपने प्रतिष्ठान बंद रखे है। हमने ज्ञापन के माध्यम से पूर्व में ही सूचना दे दी थी यदि मांगे पूरी नहीं होती है तो लोकसभा चुनाव का भी बहिष्कार किया जाएगा।
आपको बता दें की विगत 1 माह में आधा दर्जन से अधिक गाँवों के किसान लोकसभा चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी दे चुके है। एक और निर्वाचन आयोग मतदान का प्रतिशत बढाने को लेकर तरह तरह के जतन कर रहा है। वही अधिकारीयों की लापरवाही के चलते कई गाँवों के ग्रामीण सहित किसान आन्दोलन सहित लोकसभा चुनाव के बहिष्कार करने की तैयारी में जुटे हैं।