सिवनीं मालवा क्षेत्र के किसान बिजली ना मिलने से परेशान है। मंगलवार को निपानिया, चतरखेड़ा सहित अन्य ग्रामों के किसान विद्युत विभाग के कार्यालय पहुंचे। जहां लगभग 1 घंटे किसान अधिकारियों का इंतजार करते रहे पर कोई अधिकारी नही पहुंचा। जिससे नाराज किसानो ने बिजली विभाग का गेट लगा सड़क पर ही धरने पर बैठ नारेबाजी करने लगे।
ग्राम निपानिया के किसानो ने बताया की चतरखेड़ा फिटर, निपानिया गांव, मकोडिया फिटर, पगढाल फिटर, पर किसानों को मूंग फसल सिंचाई के लिए पर्याप्त 10 घंटे बिजली नहीं मिलने के कारण मूंग की फसल लेट होती जा रही है। इन सभी फिटरो पर 3-4 घंटे ही बिजली मिल रही है।
जिसके लिए निपानिया गांव के सभी किसानो के साथ अन्य गाँवों के किसान भी बिजली ऑफिस आये है तथा अधिकारीयों को ज्ञापन दिया है जिसमे चेतावनी दी है की यदि किसानों को बिजली नहीं मिलती है तो समस्त ग्रामीण लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे। हालांकि बिजली विभाग के अधिकारीयों ने किसानो से चर्चा कर किसानो को आश्वासन दिया है की फाल्ट होने के चलते बिजली काटी जा रही है। जल्द ही व्यवस्था सुधार दी जायेगी। जिसके बाद सभी किसानों से अपना धरना समाप्त किया।