नाली निर्माण में सरपंच पर मनमाने तरीके से काम करने का आरोप, सचिव बोली की सरपंच ने तुड़वा दिए मकाननाली निर्माण में सरपंच पर मनमाने तरीके से काम करने का आरोप, सचिव बोली की सरपंच ने तुड़वा दिए मकान
Spread the love

सिवनी मालवा की ग्राम पंचायत बराखड़ कला के अंतर्गत आने वाले ग्राम बराखड़ खुर्द में दो पीपल वाले बाबा कॉलोनी में 350 मीटर की नाली का निर्माण कराया जा रहा है। नाली निर्माण में नागरिकों ने कार्य एजेंसी सरपंच पर मनमाने ढंग से काम करने के आरोप लगाया है। विगत दिवस कॉलोनी वासियों ने एसडीएम को शिकायती आवेदन और ज्ञापन भी सौंपा था। परन्तु अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।

दो पीपल वाले बाबा कॉलोन में निवास करने वाले अनिल सेन, सहित अनेक लोगों ने आरोप लगाया है कि सरपंच ने बिना वरिष्ठ अधिकारियों की अनुमति लिए अनेक मकान की दीवारें तोड़ दी। शौचालय के गड्ढे तुड़वा दिए, कहीं किचन तोड़ दी गई। यही नहीं कुछ मकान वैसे ही छोड़ दिए, कुछ निर्माण तोड़ दिए, कॉलोनी निवासियों ने मकान तोड़ने और छोड़ने के इस मनमाने तरीके का विरोध किया। वहीं नाली में कहीं बिजली का खंबा आ गया है तो उसे भी नाली के अंदर ले लिया गया है। किसी के घर का एक पिलर नाली में आया है तो उसे भी नाली के बीच में लेकर नाली निर्माण कराया जा रहा है।

शौचालय के गड्ढे तोड़ दिए गए हैं इस प्रकार गरीब लोगों को भारी आर्थिक हानि उठानी पड़ रही है। अब नाली निर्माण ने विवाद की स्थिति ले ली। नाराज नागरिकों ने एसडीएम सरोज परिहार और जनपद सीईओ श्रुति चौधरी को 22 फरवरी और 20 मार्च को शिकायती आवेदन और ज्ञापन सौंपकर नाली निर्माण में हो रही लापरवाही, मनमर्जी और घटिया क्वालिटी का मटेरियल लगाकर नाली निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। किंतु अधिकारियों के द्वारा कोई कार्यवाही न करने के कारण अब नागरिक बहुत परेशान हैं। शिकायतकर्ताओं ने कहा की अब वे कोर्ट जाएंगे।

सचिव सुषमा लौवंशी ने बताया कि इस नाली की अनुमानित लागत 677000 है, जो 350 मीटर लंबी बनना है। उसमे कुछ लोगों के घर अतिक्रमण में आ रहे थे जिसकी लिखित सूचना हमने तहसीलदार सहित पटवारी को दी थी परन्तु उससे पहले ही सरपंच ने घरो को तुड़वा दिया जिससे लोगों में आक्रोश है। हमने अभी काम बंद करने का कहा है हमारी कोशिश है की सामंजस्य बना कर ही कार्य किया जाए।

नाली निर्माण में सरपंच पर मनमाने तरीके से काम करने का आरोप, सचिव बोली की सरपंच ने तुड़वा दिए मकान
नाली निर्माण में सरपंच पर मनमाने तरीके से काम करने का आरोप, सचिव बोली की सरपंच ने तुड़वा दिए मकान