सिवनीं मालवा के अधिकांश सोशल मीडिया ग्रुपों पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के हस्ताक्षर वाला एक पत्र तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें संदेश के तौर पर लिखा है कि आज 23 मार्च को प्रदेश में पर्यावरण संरक्षण के आह्वान और ऊर्जा बचाने के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष मार्च महीने के अंतिम शनिवार को अर्थ आवर मनाया जाता है।
इस वर्ष यह 23 मार्च, 2024 को आयोजित किया जा रहा है। अर्थ आवर के अवसर पर विश्व भर में जन साधारण को उनके स्थानीय समय के अनुसार रात्रि 08:30 बजे से 09:30 बजे तक प्रकाश व्यवस्था बंद रखने के लिए प्रोत्साहित किया है। पत्र में डॉ यादव ने लिखा है मुझे विश्वास है कि अर्थ ऑवर हम सभी को प्रकृति के संरक्षण में अपनी महती भूमिका निभाने हेतु प्रेरित करने में सफल सिद्ध होगा।
सीएम के वायरल हो रहे पत्र को ले कर सिवनी मालवा एमपीईबी के अधिकारी खालिद आजम ने बताया कि पत्र के माध्यम से सिर्फ अपील की गई है। विभाग की और से अभी तक ऐसा कोई आदेश नहीं आया है लोग अपने घरों की लाइट बंद कर सकते है। विद्युत् विभाग की और से किसी प्रकार का आदेश बिजली बंद करने का नहीं आया है।