नर्मदापुरम के 3 युवकों ने सिवनी मालवा में महिला पर किया पिस्टल से हमला, पुलिस ने 24 घंटे में किया आरोपियों को गिरफ्तार
शिवपुर थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम रावनपीपल में शुक्रवार शाम नर्मदापुरम से आये 3 युवकों ने एक महिला पर पिस्टल से हमला कर दिया। पूरी घटना में महिला को किसी प्रकार से चोट नहीं आई है, गोली चलाने के बाद युवक वहां से भाग खड़े हुए। वही घबराई महिला ने शिवपुर थाने पहुँच पूरी घटना की जानकारी दी। जिस पर धारा 294, 323, 506, 34, 307, 452 IPC का अपराध पंजीबद्ध कर तत्परता से कार्रवाई करते हुए शिवपुर थाना प्रभारी विवेक यादव के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।
टीम ने आरोपी सुनील उर्फ़ अनिल उर्फ़ पप्पू बाईया पिता नारायण सिंह बाईया उम्र 44 साल, सचिन मीणा पिता सीताराम मीणा उम्र 35 साल, प्रशांत कुमार बाईया पिता प्रकाश बाईया उम्र 21 साल तीनो निवासी फेफरताल नर्मदापुरम को नर्मदापुरम हरदा मुख्य मार्ग पर गिरफ्तार किया गया। आरोपियो के पास से घटना में उपयोग की गई काले रंग की हीरो कंपनी की मोटर सायकल एमपी 05 जेड ए 1841 सहित एक पिस्टल और खाली कारतूस चला हुआ जप्त किया गया है। वही सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है।
थाना प्रभारी विवेक यादव ने बताया की फरियादी भागवती बाई ने बताया था की उसकी बहु के भाई तथा भाई के दोस्तों ने गाँव में आकर फायरिंग की है। जिसके बाद गाँव में पहुँच पूछताछ की तो पता चला की फायरिंग की आवाज आई थी जिस पर टीम को तत्काल रवाना किया गया था टीम ने 24 घंटे के अन्दर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पूरी कार्रवाई के दौरान उप निरीक्षक नागेश वर्मा, सहायक उपनिरीक्षक आशीष तिरोल्या, प्रधान आरक्षक राजेश परते, आरक्षक गौरीशंकर विश्वकर्मा, अमर तवर, सतीश कुशवाह, महेंद्र गुर्जर, जयपाल गावंडे, नरेंद्र राजपूत, ललित हरने, केतन प्रजापति, सुमित जाट, राहुल राजपूत की महत्वपूर्ण भूमिका रही।