सईद पटेल कॉलोनी में फिर हुई चोरी 72 हजार नगदी सहित सोने के आभूषण ले उड़े चोरसईद पटेल कॉलोनी में फिर हुई चोरी 72 हजार नगदी सहित सोने के आभूषण ले उड़े चोर
Spread the love

सिवनी मालवा नगर की सईद पटेल कॉलोनी की गली नंबर 2 में रविवार को एक सूने मकान में चोरी हो गई। पूरे मामले का पता तब लगा जब घर मे रहने वाले लोग वापस अपने घर आये तो उनके घर का ताला टूटा हुआ था वही घर के अंदर का सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था। जिसके बाद रघुराज लौवंशी ने घटना की जानकारी सिवनीं मालवा थाने में दी। घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी उषा मरावी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुंची। जहां पूरे घर को बंद कर दिया गया था साथ ही डॉग स्काट को बुलवाया गया था। डॉग स्काट के आने के बाद घर को खोला गया तथा डॉग स्काट ने घर का निरिक्षण कर आसपास की गली में घूमा जिसके बाद पुनः डॉग घर के बाहर आकर खड़ा हो गया।

रघुराज लौवंशी की पुत्री पूनम लौवंशी ने बताया कि हम अपने गांव आंबाजदीद जिला सीहोर 24 मई की रात को 8 बजे गए थे और आज वापस आये तो देखा कि घर के ताले टूटे हुए हैं। घर मे से 2 सोने के हार जो कि लगभग 7 तोले का था और लगभग 72 हजार रुपये नगदी सहित एक स्मार्ट वाच गायब है।

थाना प्रभारी उषा मरावी ने बताया कि एक सूने मकान में चोरी की सूचना मिली थी जिस पर घटना स्थल पर पहुंच देखा गया अभी घर को बंद करवा दिया गया था अभी डॉग स्कॉट को बुलाया गया है। डॉग स्काट ने निरिक्षण किया है। उसके आधार पर आगे की जांच की जा रही। आपको बता दें कि लगभग 3 माह पूर्व भी सईद पटेल कॉलोनी में 3 घरों के ताले टूटे थे जिनका आज तक खुलासा नही हो पाया है वही शनिवार को भी एक घर के ताले तोड़ चोरों ने नगदी ओर हाथ साफ किया था।