नर्मदापुरम से सिवनी मालवा तक सड़कों का एसपी ने किया निरीक्षण, हादसों पर लगेगा अंकुशनर्मदापुरम से सिवनी मालवा तक सड़कों का एसपी ने किया निरीक्षण, हादसों पर लगेगा अंकुश
Spread the love

नर्मदापुरम से सिवनी मालवा तक सड़कों का एसपी ने किया निरीक्षण, हादसों पर लगेगा अंकुश

नर्मदापुरम जिले में लगातार हो रहे सड़क हादसों को देखते हुए पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया है। सोमवार शाम 5 बजे नर्मदापुरम पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरण सिंह ने नर्मदापुरम से डोलरिया होते हुए सिवनी मालवा मार्ग का निरीक्षण किया। इस दौरान ट्रैफिक विभाग की टीम, एसडीओपी नर्मदापुरम संतोष मिश्रा और सिवनी मालवा एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान भी मौजूद रहे।

हादसा संभावित स्थलों पर फोकस

निरीक्षण के दौरान उन सभी स्थानों का बारीकी से परीक्षण किया गया, जहाँ इस वर्ष सड़क दुर्घटनाएँ दर्ज की गई थीं। पुलिस अधीक्षक ने इन स्थानों पर यातायात व्यवस्था, सड़क की चौड़ाई, साइन बोर्ड की स्थिति, स्पीड ब्रेकर, कट पॉइंट और मोड़ों पर विजिबिलिटी की समस्या का जायजा लिया।

इंजीनियरिंग सुधार अनिवार्य

एसपी डॉ. गुरकरण सिंह ने स्पष्ट कहा कि सड़क सुरक्षा केवल पुलिस नियंत्रण से नहीं बल्कि इंजीनियरिंग सुधार से भी सुनिश्चित होगी। जहाँ-जहाँ विजिबिलिटी की समस्या है, वहाँ तत्काल सुधारात्मक कार्य कराए जाएंगे। इसके साथ ही ब्लाइंड टर्न, गड्ढों और जर्जर सड़कों को भी चिह्नित कर संबंधित विभाग को शीघ्र कार्यवाही के लिए निर्देश दिए जाएंगे।

जल्द होंगे ठोस कदम

निरीक्षण के बाद एसपी ने कहा कि सड़क हादसों पर रोक लगाना प्रशासन की प्राथमिकता है। इसके लिए पुलिस, ट्रैफिक टीम और लोक निर्माण विभाग संयुक्त रूप से कार्य करेंगे। आने वाले दिनों में आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाए जाएंगे ताकि आमजन सुरक्षित और सुगम यात्रा कर सकें।

स्थानीयों को भी मिलेगी राहत

ग्रामीणों का कहना है कि हादसों के चलते इन मार्गों पर सफर करना भय का कारण बन गया था। प्रशासन की यह पहल निश्चित रूप से राहत देने वाली है और इससे भविष्य में दुर्घटनाओं पर अंकुश लगेगा।