नवरात्रि पर्व को लेकर आयोजित की गई बैठक: पुलिस व प्रशासन द्वारा त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपीलनवरात्रि पर्व को लेकर आयोजित की गई बैठक: पुलिस व प्रशासन द्वारा त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील
Spread the love

सिवनी मालवा नगर में आगामी नवरात्रि पर्व के सफल, सुरक्षित और शांतिपूर्ण आयोजन के लिए को पुलिस थाना परिसर में एसडीओपी राजू रजक की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ शहर की दुर्गा आयोजक समितियों के सदस्यों ने भी भाग लिया। बैठक में आगामी नवरात्रि के दौरान सुरक्षा व्यवस्था और यातायात प्रबंधन को लेकर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए गए। एसडीओपी राजू रजक तथा एसडीएम सरोज सिंह परिहार ने कहा की रात्रि के समय पंडाल खाली नहीं छोड़े जाएं, सुरक्षा सुनिश्चित हो। सभी आयोजक समितियों से पुलिस मित्र के रूप में वालंटियर्स रखने पर सहमति बनी। यह वालंटियर्स सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करेंगे।

एसडीओपी ने बताया कि पुलिस की टीमें व्यापक रूप से क्षेत्र में पेट्रोलिंग करेंगी। आयोजक समितियों से अपील की गई कि वे पंडाल की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दें। डीजे साउंड सिस्टम के उपयोग को लेकर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए गए। फूहड़ और आपत्तिजनक संगीत बजाने से सख्ती से बचने की हिदायत दी गई। वही जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन से मांग की है की नगर में सड़कों पर जगह जगह रेता गिट्टी के ढेर लगे हुए है जिन्हें तत्काल हटाया जाए जिससे आवागमन करने वाले लोगों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े। वही नगर में जगह जगह खुले में मांस मटन की दुकाने संचालित की जा रही है जिसे 9 दिनों तक बंद कराया जाए। जिस पर एसडीएम सरोज सिंह परिहार ने नगर पालिका कर्मचारियों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

बैठक में एसडीएम सरोज सिंह परिहार, एसडीओपी राजू रजक, जनपद पंचायत सीईओ श्रुति चौधरी, थाना प्रभारी उषा मरावी, प्रभारी तहसीलदार नितिन राय, नायब तहसीलदार शक्ति तोमर, सहित बिजली विभाग के अधिकारी, नगर पालिका कर्मचारी सहित दुर्गा समितियों के सदस्य तथा जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। सभी समितियों से प्रशासन और पुलिस के साथ समन्वय बनाकर पर्व के सफल आयोजन में सहयोग करने की अपील की गई।