सिवनी मालवा तहसील के ग्राम कांसखेड़ी में शनिवार दोपहर गेहूं के खेत में आग लग गई। आग से करीब 1 एकड़ भूमि पर खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। ग्राम कांसखेड़ी के ग्रामीणों ने बताया कि बिजली के शॉर्ट सर्किट से खेत में आग लग गई थी, जिस कारण उसकी लगभग 1 एकड़ गेहूं की फसल जल गई है। आग लगने की जानकारी मिलते ही खेत मालिक सहित ग्रामीण पहुंचे और उन्होंने आग बुझाने का प्रयास किया साथ ही फायर बिग्रेड को भी सूचना दी गई जब तक फायर बिग्रेड पहुंची तब तक लगभग 1 एकड़ में लगी फसल राख हो गई थी।
ग्राम कांसखेड़ी के धर्मेन्द्र रघुवंशी ने बताया की ग्राम के एक किसान सुमेर सिंह वर्मा के खेत में लगी गेहूं की फसल में आग लग गई थी जिसे सभी ग्रामीणों तथा फायर बिग्रेड की मदद से बुझा लिया गया। जब तक घटना स्थल पर फायर बिग्रेड की गाडी आई तब तक लगभग 1 एकड़ की फसल जल चुकी थी।
पीड़ित किसान ने बताया की खेत में लगे बिजली तारों में स्पार्किंग होने से पास के ही खेत में आग लगी जो की हमारे खेतों तक पहुँच गई। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया नहीं तो आसपास अधिकांस किसानो के खेतों में अभी गेहूं की फसल लगी हुई थी जिससे बड़ा नुकसान हो सकता था। बार-बार वह बिजली अधिकारियों को गुहार लगा चुके हैं लेकिन बिजली विभाग के अधिकारी आंखें बंद कर गरीब किसानों का नुकसान देख रहे हैं।