लोकसभा चुनाव में व्यवस्था देखने पहुंची कलेक्टर, मतदान केंद्रो पर सुविधाओं के लिए दिए निर्देशलोकसभा चुनाव में व्यवस्था देखने पहुंची कलेक्टर, मतदान केंद्रो पर सुविधाओं के लिए दिए निर्देश
Spread the love

कलेक्टर सोनिया मीना ने लोकसभा निर्वाचन के तहत शुक्रवार दोपहर सिवनी मालवा तहसील के ग्राम पंचायत एवं तहसील स्तर पर क्या तैयारी की जा रही है, उसका निरीक्षण करने पहुंची। जिसमें कलेक्टर सबसे पहले कुसुम महाविद्यालय में चल रहे मतदानकर्मियों के प्रशिक्षण में पहुंची। जहां उन्होने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे मतदान कर्मियों से प्रशिक्षण और चुनाव के बारे में सवाल जबाव किए। साथ ही प्रशिक्षण दे रहे मास्टर ट्रेनर्स को भी प्रशिक्षण संबंधित दिशा निर्देश दिए। उन्होने कहा कि मतदान को लेकर किसी तरह की लापरवाही नहीं की जाएगी, सभी अधिकारी और कर्मचारी गंभीरता से निर्वाचन के कार्यो को करे। हमारा प्रयास शत प्रतिशत और शांतिपूर्ण मतदान करवाने का है, जिसके लिए समुचित व्यवस्था की जा रही है। इस अवसर पर कलेक्टर सोनिया मीना के साथ एसडीएम सरोज परिहार, जनपद सीईओ श्रुति चौधरी, नपा सीएमओ शीतल भलावी सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

गेहूं उपार्जन केंद्रो का निरीक्षण कर दिए निर्देश
नर्मदापुरम कलेक्टर सोनिया मीणा ने सिवनी मालवा के गेहूं उपार्जन केंद्रो का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने गेहूं उपार्जन केदो पर आवश्यक बर्धन पोस्ट बैनर आदि की आपूर्ति सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं की जानकारी ली। गेहूं खरीदी केंद्रो पर किसानों के लिए व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए कलेक्टर ने खरीदी केंद्रो पर पीने के पानी और छांव की व्यवस्था करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। रबी विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन का कार्य में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु शासन के निर्देश अनुसार एनआरएलएम के महिला सोसाइटी समूह को भी गेहूं उपार्जन का कार्य दिया जाना प्रस्तावित है। जिसको लेकर भी कलेक्टर ने अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।

मतदान केंद्रो का निरीक्षण किया
कलेक्टर ने सिवनी मालवा के नगरीय क्षेत्र के बानापुरा में मतदान केंद्रो का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिसके बाद ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंच कर मतदान केंद्रो की व्यवस्था देखी। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मतदान केंद्रो पर मतदान करने आए लोगों की सुविधा का ध्यान रखे। आगामी माह में 26 अप्रेल को मतदान है, गर्मी को देखते हुए मतदान केंद्रो पर छांव और पीने के पानी की व्यवस्था की जाए। साथ ही बुजुर्गो के लिए बैठने की व्यवस्था भी मतदान केंद्रो पर रखी जाए। लोकसभा चुनाव में 85 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों के लिए घर से ही मतदान करवाने का प्रयास करे।