सिवनी मालवा तहसील के ग्राम जिरावेर में शनिवार सुबह अचानक नहर में पानी आ गया जिससे नहर टूट गई और आसपास के खेतों में से बानी बह निकला। जैसे ही नहर टूटने की जानकारी किसानो को लगी किसानों ने जुटकर पानी को रोकने का प्रयास किया, लेकिन कामयाबी नहीं मिली और पानी खेतों में भरा गया।
ग्राम जिरावेर के किसान सुनील कुमार मालवीय ने बताया की एक माह पहले ही नहर में दरार आ गई थी ये अनकमांड एरिया है जहां नहर का पानी नहीं आता है। नहर में दरार आने की जानकारी हमने नहर विभाग की ईई राजश्री कटारे को भी दी थी परन्तु उन्होंने ये बोल दिया की हम चुनाव ड्यूटी में लगे हैं वहां पानी नहीं आएगा। और आज सुबह अचानक नहर में पानी आया जिससे हमारी खेत में 5 एकड़ में लगी मूंग की फसल निकाल कर खले में रखी हुई तो जो पूरी पानी में गीली हो गई साथ ही कुछ पानी में बह गई।
आपको बता दें की एक और किसान विगत दिवस मूंग की फसल के लिए कमांड एरिये में पानी की मांग कर रहे थे पर नहर विभाग पानी नहीं पहुंचा पा रहा था वही शनिवार सुबह अनकमांड एरिये में नहर में पानी आ गया। अब नहर विभाग की लापरवाही के चलते नहर टूटने का खामियाजा, किसानों को भुगतना पड़ रहा है।