मूंग खरीदी नहीं होने से नाराज किसान: नर्मदापुरम हरदा मुख्य मार्ग पर किया चक्काजाम, वाहनों की लगी लम्बी लम्बी कतारेंमूंग खरीदी नहीं होने से नाराज किसान: नर्मदापुरम हरदा मुख्य मार्ग पर किया चक्काजाम, वाहनों की लगी लम्बी लम्बी कतारें
Spread the love

सिवनी मालवा के ग्राम भरलाय में तेजबहादुर वेयर हाउस के सामने हरदा नर्मदापुरम मुख्य मार्ग पर मूंग खरीदी नही होने से नाराज किसानों ने चक्काजाम कर दिया। जिससे हरदा नर्मदापुरम मुख्य मार्ग पर वाहनों की लम्बी लम्बी कतारें लग गई। चक्काजाम लगभग 45 मिनट तक चला। किसानों ने बताया की 22 तारीख से मूंग की स्लाट बुकिंग रोक दी गई है और 30 जुलाई तक उपार्जन होना है। वही किसानो की 24 तारीख तक के स्लाट बुक है। परन्तु बारदान की कोई व्यवस्था नही है उसके कारण उपार्जन केंद्र प्रभावित हो रहे है, परंतु इस और किसी का ध्यान नही है।

चक्काजाम की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी उषा मरावी पुलिस बल के साथ ग्राम भरलाय स्थित वेयर हाउस पहुंची। जहाँ उन्होंने किसानों से चर्चा की परन्तु किसानों का कहना था कि वो तहसीलदार से ही चर्चा करेंगे जिसके बाद नायब तहसीलदार नितिन राय चक्काजाम स्थल पर पहुचे जहां उन्होंने सड़क पर बैठ किसानों से चर्चा की उन्होंने तत्काल उच्च्च अधिकारियों से चर्चा कर बारदान की गठान भेजने का कहा। जिसके बाद किसानो ने चक्काजाम समाप्त कर दिया।

नायब तहसीलदार नितिन राय ने बताया की वेयर हाउस में बारदाने ख़त्म हो गए थे उच्च अधिकारीयों से बात करके बारदान की 10 गठान बुलवाई गई है तुलाई यथावत रूप से प्रारंभ कराई जा रही है। थाना प्रभारी उषा मरावी ने बताया की चक्काजाम की सूचना मिली थी जिसे खुलवा ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू करवा दी गई है।

अब तक की ख़बरें