सिवनी मालवा के जनपद सभागार में मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना के तहत जनपद पंचायत व नगर पालिका परिषद ने हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र बांटे गए। रविवार को जनपद पंचायत सभागार में हुए कार्यक्रम में ब्लॉक के हितग्राही शामिल हुए। सीईओ श्रुति चौधरी ने बताया की सिवनी मालवा में आज संबल योजना के 100 हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र बांटे गए हैं।
योजना में 182 हितग्राहियों के प्रकरण लंबित थे। जिनमे से 100 हितग्राहियों को मुख्यमंत्री ने ऑनलाइन खाते में राशि जमा की है। वही विधायक प्रेमशंकर वर्मा ने कहा की इस योजना से गरीब परिवारों को आर्थिक मदद मिलेगी। 100 हितग्राहियों को ऑनलाइन इस योजना का लाभ दिया गया। उन्होंने कहा की संबल योजना से जिनके परिजनों की दुर्घटना में मृत्यु हुई है उन्हें 4 लाख तथा जो घायल हुए है उनके परिवारों को 2 लाख रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है।
इस अवसर पर विधायक प्रेमशंकर वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनधि सुधीर पटेल, जनपद अध्यक्ष रेणुका मृगेंद्र सिंह मंडलोई, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संतोष पारीक, जनपद पंचायत सीईओ श्रुति चौधरी सहित भाजपा नेता, जनप्रतिनधि, समस्त हितग्राही उपस्थित रहे।