भोपाल से लौट रही कार में लगी भीषण आगः टवेरा से टकरा कार सड़क से नीचे उतरी, एक युवक जिंदा जला, दो ने कूदकर बचाई जानभोपाल से लौट रही कार में लगी भीषण आगः टवेरा से टकरा कार सड़क से नीचे उतरी, एक युवक जिंदा जला, दो ने कूदकर बचाई जान
Spread the love

नर्मदापुरम जिले की सिवनी मालवा में टवेरा गाड़ी से टकराकर कार सड़क से नीचे उतर गईं। जिससे वेन्यु कार में आग लग गई। कार में सवार एक युवक जिंदा जल गया। हादसा सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात कोटलाखेड़ी गांव के पास हुआ। भोपाल से सिवनी मालवा लौट रही एक कार आगे जा रही टवेरा से टकरा गई। फिर अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई। कार सवार तीन युवकों में से वंश राठौर और सूरज धनगर किसी तरह बाहर निकलने में सफल रहे, लेकिन अवतार सिंह राजपूत फंसा रह गया। इसी दौरान कार में अचानक आग लग गई, जिससे अवतार की मौके पर ही मौत हो गई।

जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी अनूप कुमार उइके बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। आग बुझाने के बाद अवतार के शव को बाहर निकाला और सिवनी मालवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। घायल वंश राठौर और सूरज धनगर को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। 24 फरवरी को अवतार की बहन की शादी थी, उसके कार्ड बांटने के लिए तीनों दोस्त भोपाल गए थे। वहीं से लौटने के दौरान हादसा हो गया। कार सूरज चला रहा था। अवतार की बहन की शादी 24 फरवरी को मिलन इंदौर में सुंदरम रिसॉर्ट से थी।

थाना प्रभारी अनूप सिंह उइके ने बताया की सिवनी मालवा थाना अंतर्गत ग्राम कोटलाखेड़ी के पास आवली घाट-धरमकुण्डी मार्ग पर एक दुर्घटना हुई है। वेन्यु कार में सवार सिवनी मालवा के 3 लड़के थे जो की सिवनी मालवा आ रहे थे। उनके आगे टवेरा वाहन चल रहा था उससे कार की टक्कर हो गई थी। जिससे कार सड़क किनारे गिर गई और कार में आग लग गई थी। कार में सवार 2 लोग निकलने में सफल हो गए थे एक युवक अवतार सिंह राजपूत कार में फंसा रह गया था। जिसकी जलने से मौत हो गई अभी मृतक का अस्पताल में पीएम कराया गया है आगे की कार्रवाई की जा रही है।