शर्मनाक: नदी में बाढ़ होने के चलते नहीं हुआ उपचार, 30 वर्षीय युवक की हुई मौत, पानी में से अर्थी निकाल अंत्येष्टि के लिए ले जाना पड़ाशर्मनाक: नदी में बाढ़ होने के चलते नहीं हुआ उपचार, 30 वर्षीय युवक की हुई मौत, पानी में से अर्थी निकाल अंत्येष्टि के लिए ले जाना पड़ा
Spread the love

सिवनी मालवा के समीपस्थ गाँव पीपलठोन में अस्पताल ना पहुँच पाने के चलते एक 30 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने बताया की शुक्रवार शाम को अचानक युवक की तबियत खराब हो गई। परन्तु गाँव बाढ़ के पानी से घिरा होने के चलते युवक को अस्पताल नहीं लाया जा सका, जिसके चलते युवक की मौत हो गई। युवक की मृत्यु के बाद पानी अधिक होने के चलते आज शनिवार को युवक की अंत्येष्टि के लिए नदी के पानी में से ही ले जाया गया।

ग्रामीणों ने बताया की हम कई वर्षों से नदी पर पुल बनाने की मांग कर रहे है। विगत दिवस सिवनी मालवा जनसुनवाई में भी आवेदन दिया था परन्तु प्रशासन ने आज तक कोई निराकरण नहीं किया विधायक सहित सांसद से भी चर्चा की परन्तु उन्होंने भी सिर्फ आश्वासन दिया। जिससे आज हमारे गाँव के एक युवक को उपचार ना मिलने के कारण उसकी मृत्यु हो गई। यदि प्रशासन सहित नेताओं ने ग्रामीणों की मांग स्वीकार कर पुल बना दिया होता तो युवक की जान नहीं जाती।

अब तक की ख़बरें