2 गांजा तस्करों को 7.278 किलो गांजा व एक मोटर साईकिल के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार2 गांजा तस्करों को 7.278 किलो गांजा व एक मोटर साईकिल के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार
Spread the love

इटारसी पुलिस ने गांजे के तस्करी करते 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्करों के पास से 7 किलो 278 ग्राम गांजा जब्त किया गया है। इटारसी थाना प्रभारी गौरव सिंह बुंदेला ने बताया की आगामी लोकसभा चुनाव को निर्विघ्न संपन्न कराने व चुनाव आचार संहिता का अक्षरशः पालन कराने हेतु पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरन सिंह तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय आशुतोष मिश्र के निर्देश पर एसडीओपी महेन्द्र सिंह चौहान द्वारा थाना प्रभारी इटारसी गौरव सिंह बुंदेला के नेतृत्व मे एक टीम गठित कर अवैध मादक पदार्थ की धरपकड़ व रोकथाम हेतु लगाया गया था।

दिनांक 08 अप्रैल 2024 को थाने पर मुखबिर से सूचना प्राप्त हुयी कि जुझारपुर केबिन से इटारसी में दो व्यक्ति गांजा खपाने की फिराक में काले रंग की मोटर साइकिस से आने वाले है। सूचना पर थाना प्रभारी इटारसी द्वारा तत्काल एक टीम का गठन कर, ग्वाल बाबा से गोंची तरोंदा मार्ग पर वैष्णची कालोनी के सामने रोड पर नाकाबंदी कर मुखबिर के बताये हुलिये के काले रंग की मोटर साइकिल से दो व्यक्ति आते दिखे। जिनको रोककर चेक करने पर उनके कब्जे से मोटर साइकिल चालक के बैग में रखा 4.134 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा एवं मोटर सायकिल पर पीछे बैठे व्यक्ति के बैग में रखा 3.144 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा जप्त कर दोनों आरोपी भूपेंद्र पिता विश्वनाथ आसरे उम्र 25 वर्ष निवासी नाला मोहल्ला इटारसी तथा शरद अहिरवार पिता गयाप्रसाद उम्र 23 वर्ष निवासी नाला मोहल्ला इटारसी को गिरफ्तार किया है।

जप्त मादक पदार्थ 7 किलो 278 ग्राम कीमती करीब 1 लाख 20 हजार रूपये का एवं एक मोटर साइकिल किमती 1 लाख रूपये, कुल मसरुका 2 लाख 20 हजार रुपये का जप्त करने में सफलता हासिल की है। दोनों आरोपियों के विरुद्ध थाना इटारसी में धारा 8/20 NDPS ACT का अपराध पंजीबद्ध किया है। आपको बता दें की आगामी लोकसभा चुनाव के निर्विघ्न संपन्न कराने हेतु आदर्श आचार संहिता के पालन में इटारसी पुलिस द्वारा लगातार आरोपियों की धरपकड़ की जा रही है। तथा इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रखी जावेगी। पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी गौरव सिंह बुंदेला, उप निरीक्षक राहुल पटैल, सहायक उप निरीक्षक संजय रघुवंशी, प्रधान आरक्षक प्रदीप चौधरी, नर्मदाप्रसाद, आरक्षक हरीश डिगरसे, राजेश पवार, जयप्रकाश पाटे, अभिषेक नरवरिया, मनीष, रविन्द्र उइके की महत्वपूर्ण भूमिका रही।