निरीक्षक संजय चौकसे होंगे टिमरनी के नवागत थाना प्रभारी जारी हुआ आदेशनिरीक्षक संजय चौकसे होंगे टिमरनी के नवागत थाना प्रभारी जारी हुआ आदेश
Spread the love

29 मई को पुलिस मुख्यालय भोपाल से जारी आदेश में निरीक्षक संजय चौकसे को भोपाल से हरदा जिले के टिमरनी थाने में स्थानान्तरण किया गया है। बुधवार रात को तबादले के आदेश जारी हुआ। आपको बता दें की विगत दिवस लोकसभा चुनाव से पूर्व, टिमरनी थाना प्रभारी का स्थानान्तरण निर्वाचन आयोग के आदेश पर किया गया था। वही अब निरीक्षक संजय चौकसे को टिमरनी थाने की कमान सौंपी गई। निरीक्षक संजय चौकसे पूर्व में सिवनी मालवा सहित नर्मदापुरम देहात तथा ओबेदुल्लागंज थाना प्रभारी रह चुके हैं।