एसडीएएम महाविद्यालय में मनाया गया शिक्षक दिवस, विद्यार्थीयों ने अपने शिक्षकों को किया सम्मानितएसडीएएम महाविद्यालय में मनाया गया शिक्षक दिवस, विद्यार्थीयों ने अपने शिक्षकों को किया सम्मानित
Spread the love

सिवनी मालवा के एसडीएएम महाविद्यालय में आज शिक्षक दिवस पर्व मनाया गया कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के आगे दीप प्रज्ज्वलित कर तथा डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन को माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम के अंन्तर्गत महाविद्यालय के समस्त विद्यार्थीयों ने अपने शिक्षको को सॉल श्रीफल से सम्मानित किया। साथ ही जीवन में शिक्षक की महत्ता के बारे मैं बताया गया।

उन्होंने बताया की माता पिता के बाद शिक्षक ही है जो हमे सही राह दिखाते है और हमे हमेशा आगे बढ़ा कर हमारे भविष्य को उज्जवल बनाते है। एक शिक्षक हमें बिना किसी स्वार्थ के सफलता का रास्ता दिखाता है। शिक्षको के प्रति अपना प्रेम प्रस्तुत कर छात्र छात्राओं ने भावुक माहोल कर दिया।

महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा छात्र छात्राओं के इस प्रेम भरे कार्यकम के आयोजन के लिए आभार प्रस्तुत किया गया और उन्हें शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य राजेश कुमार कुशवाह सहित समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा।