पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में मनाया गया शिक्षक दिवस, छात्र छात्राओं ने दी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतिपीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में मनाया गया शिक्षक दिवस, छात्र छात्राओं ने दी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति
Spread the love

सिवनी मालवा के पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में गुरूवार को भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस शिक्षक दिवस के रूप में मनाया। प्रातः कालीन प्रार्थना सभा में सर्वप्रथम डॉ राधाकृष्णन के चित्र पर प्राचार्य मोहनलाल राठौर ने दीप प्रज्जलन व माल्यार्पण तथा समस्त शिक्षकों, छात्र छात्राओं ने पुष्प अर्पित किये। प्रार्थना सभा के सभी कार्यक्रम शिक्षकों ने छात्र बनकर प्रस्तुत किये तथा विद्यार्थियों ने सभी शिक्षकों का सम्मान किया।

इस अवसर पर शिक्षकों तथा विद्यार्थियों ने डॉ राधाकृष्णन के जीवन एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। शिक्षक दिवस के अवसर पर केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा बोर्ड कक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु कीर्ति आशरेकर, शिम्पी गुप्ता, ज्योति मिश्रा व ज्योत्स्ना अहिरवार को प्राचार्य ने प्रमाण पत्र वितरित किये। प्राचार्य ने अपने भाषण में गुरु के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा की प्रकृति से भी हमें शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए। अतः हमें स्कूली शिक्षा के अतिरिक्त अन्य से भी शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए।

उन्होंने बताया की डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म 5 सितंबर को 1888 को एक प्रतिष्ठित तेलगू परिवार में तिरूतनी नामक तीर्थ स्थान में हुआ। उन्होंने कहा कि वे भारत के महान दार्शनिक, विचारक, लेखक, वक्ता राजनयिक थे। उन्होंने भारत के राष्ट्रपति का सर्वोच्च पद ग्रहण किया तथा उनकी प्राथमिक शिक्षा ग्रामीण परिवेश से आरंभ हुई। शिक्षा समाप्त कर उन्होंने अध्यापन के क्षेत्र में कदम रखा। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने शिक्षकों के लिए कई मनोरंजक खेलो का आयोजन भी किया।