पश्चिम बंगाल में महिला रेजिडेंट डॉक्टर की रेप के बाद नृशंस हत्या के मामले में सिवनी मालवा के डॉक्टरों ने गाँधी चौक पर महात्मा गाँधी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के पश्चात डॉक्टरों ने गाँधी चौक से जयस्तंभ चौक तक हाथों में तख्तियां लेकर रैली निकाल कर विरोध-प्रदर्शन किया। डॉक्टरों ने बताया की विगत दिनों कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनिंग कर रही महिला डॉक्टर के साथ कुछ दरिंदों ने जघन्य अपराध कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया।
इस भयावह घटना को घटित हुए एक सप्ताह बीतने को है परंतु जिम्मेदार लोग अभी तक चुप्पी साधे हुए हैं। इस घटना के बाद पूरा देश स्तब्ध है तथा न्याय की उम्मीद लगाए बैठा है। आज हम सभी चिकित्सकगण आपसे न्याय का निवेदन करने आए हैं। आपसे हमारा निवेदन है कि जिम्मेदारों को सद्बुद्धि प्रदान करें ताकि उन दरिंदों को कड़ी से कड़ी सजा मिले, जिससे समाज में इस तरह के अपराध की पुनरावृत्ति ना हो।
डॉक्टर पूनम राजपूत ने बताया की हम हमारे चिकित्सक साथी की हत्या की विरोध में गाँधी जी को ज्ञापन सौंपने आये हैं। हम गाँधी जी को ज्ञापन सौंपने इसलिए आये है क्यूंकि हम प्रशासन को मूर्त रूप मान चुके है। इसलिए उन्हें ज्ञापन देना सही समझ नहीं आया, इसलिए हमने गाँधी जी को ज्ञापन सौंप विरोध दर्ज कराया है। वही दिन में मोमबत्ती इसलिए जलाई है जो दिन के अंधे है उन्हें उजाला देखने का प्रयास हम कर रहे हैं।