धमासा ग्राम के ग्रामीणों ने अवैध शराब बिक्री रोकने की मांग को लेकर सौंपा आवेदनधमासा ग्राम के ग्रामीणों ने अवैध शराब बिक्री रोकने की मांग को लेकर सौंपा आवेदन
Spread the love

सिवनी मालवा थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम धमासा के ग्रामीणों ने अवैध शराब विक्रय से परेशान होकर सोमवार को सिवनी मालवा थाना एवं तहसील कार्यालय पहुँचकर एसडीएम सरोज सिंह परिहार को एक लिखित आवेदन सौंपा। आवेदन में उल्लेख किया गया कि ग्राम धमासा में लंबे समय से कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से शराब बेची जा रही है। इस अवैध कारोबार के चलते गाँव का माहौल बिगड़ रहा है और सामाजिक ताना-बाना प्रभावित हो रहा है।

ग्रामीणों ने बताया कि प्रतिदिन शराब पीकर कुछ लोग गाँव में हंगामा करते हैं, जिससे महिलाओं और बच्चों को असुरक्षा का भय सताता है। आए दिन शराब पीकर झगड़े और गाली-गलौज की घटनाएँ घट रही हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं में भी नशे की लत बढ़ रही है, जिससे शिक्षा और सामाजिक वातावरण पर नकारात्मक असर पड़ रहा है।

आवेदन पर गाँव के लगभग दर्जनों ग्रामीणों ने हस्ताक्षर किए। इसमें ग्राम के राजकुमार बोरासी ने बताया की गाँव में कई जगह अवैध रूप से शराब बिक रही है परन्तु कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। सभी ने एकमत से माँग की कि प्रशासन अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे।

इस संबंध में एसडीएम अधिकारीयों ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया पूरे मामले में जांच कर कार्रवाई की जायेगी। वहीं उपनिरीक्षक नागेश वर्मा ने कहा कि अवैध शराब विक्रय की सूचना मिलते ही टीम गठित कर गाँव में कार्रवाई की जाएगी और दोषियों पर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो वे सामूहिक रूप से आंदोलन करने और सड़क पर उतरकर प्रशासन के खिलाफ विरोध दर्ज कराने को बाध्य होंगे।

  • 🚫 धमासा गाँव में खुलेआम अवैध शराब बिक्री

  • 👨‍👩‍👧‍👦 ग्रामीण बोले – “महिलाओं और बच्चों में असुरक्षा का माहौल”

  • 📉 युवाओं में बढ़ रही नशे की लत, शिक्षा पर पड़ रहा असर

  • 📝 दर्जनों ग्रामीणों ने हस्ताक्षर कर सौंपा आवेदन

  • 🗣 प्रशासन बोला – “मामले की जांच कर होगी कार्रवाई”

  • ⚠ ग्रामीणों की चेतावनी – “जल्द कार्रवाई न हुई तो करेंगे आंदोलन”