सिवनी मालवा तहसील क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालयों को सांदीपनि स्कूल में मर्ज किए जाने के आदेश के विरोध में सोमवार को भीम आर्मी भारत एकता मिशन मध्य प्रदेश के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए। जयस्तंभ चौक से तहसील कार्यालय तक निकाली गई रैली में कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और मुख्यमंत्री मोहन यादव के नाम ज्ञापन एसडीएम सरोज सिंह परिहार को सौंपा।
✋ क्यों कर रहे हैं विरोध?
04 अगस्त 2025 को जारी आदेश के तहत 12 शासकीय प्राथमिक शालाओं का मर्जर सांदीपनि स्कूल में कर दिया गया है।
कार्यकर्ताओं का कहना है कि इस फैसले से –
-
करोड़ों की शासकीय भूमि और भवन बेकार हो जाएंगे।
-
ग्रामीण इलाकों में निरक्षरता और अशिक्षा बढ़ेगी।
-
गरीब व मजदूर वर्ग के बच्चों को दूरस्थ स्कूल जाने में दिक्कत होगी।
-
महिलाओं और बुजुर्गों के लिए चल रहे प्रौढ़ शिक्षा कार्यक्रम पर असर पड़ेगा।
-
सांदीपनि स्कूल में अत्यधिक भीड़ के कारण शिक्षा की गुणवत्ता गिर जाएगी।
📌 भीम आर्मी की प्रमुख माँगें
1️⃣ मर्ज किए गए सभी स्कूल तुरंत फिर से खोले जाएं।
2️⃣ हर स्कूल में कक्षावार शिक्षकों की पर्याप्त व्यवस्था हो।
3️⃣ किसी भी मर्जर से पहले अभिभावकों, जनप्रतिनिधियों और ग्रामसभा की सहमति जरूरी हो।
4️⃣ नामांकन बढ़ाने और शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए विशेष अभियान चलाया जाए।
5️⃣ शिक्षकों को गैर-शैक्षणिक कार्यों से मुक्त किया जाए।
6️⃣ ग्राम गाडरिया, रमपुरा, रूपादेह, तोरनियाँ, भिलाडीया, चतरखेडा के छात्रों के लिए बस सुविधा तुरंत शुरू की जाए।
⚠ आंदोलन की चेतावनी
कार्यकर्ताओं ने कहा कि यदि मांगें पूरी नहीं हुईं तो वे धरना, आंदोलन और रैली करने के लिए मजबूर होंगे और इसकी पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।