खाद के लिए किसानों की लंबी जद्दोजहद, पहले तहसील कार्यालय फिर पहुंचे थाने, 14 अगस्त को टोकन देने का आश्वासनखाद के लिए किसानों की लंबी जद्दोजहद, पहले तहसील कार्यालय फिर पहुंचे थाने, 14 अगस्त को टोकन देने का आश्वासन
Spread the love

खाद के लिए किसानों की लंबी जद्दोजहद, पहले तहसील कार्यालय फिर पहुंचे थाने, 14 अगस्त को टोकन देने का आश्वासन

सिवनी मालवा तहसील में खाद वितरण में लगातार आ रही दिक्कतों ने सिवनी मालवा क्षेत्र के किसानों को परेशान कर दिया है। सोमवार को हालात इतने बिगड़े कि नाराज किसान पहले तहसील कार्यालय पहुंचे और फिर सीधे थाने पहुंचकर पुलिस से मदद की गुहार लगाई।

एक माह से जारी इंतजार

किसानों का आरोप है कि पिछले एक महीने से वे प्रतिदिन तहसील और सहकारी समितियों के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन खाद उपलब्ध नहीं हो रही है। खरीफ सीजन के बीच में खाद न मिलने से फसल की बढ़वार रुक रही है और पैदावार पर असर पड़ने का खतरा है। कई किसानों ने बताया कि वे हर सुबह उम्मीद लेकर तहसील आते हैं, लेकिन या तो स्टॉक खत्म होने की बात कही जाती है या टोकन वितरण की तारीख टाल दी जाती है।

तहसील से थाने तक

सोमवार सुबह किसानों का एक समूह पहले तहसील कार्यालय पहुंचा, लेकिन वहां कोई अधिकारी मौजूद नहीं थे। इसके बाद वे एकजुट होकर थाने पहुंचे और थाना प्रभारी राजेश दुबे को अपनी समस्या बताई।

पुलिस ने किया हस्तक्षेप

थाना प्रभारी राजेश दुबे ने किसानों की बात गंभीरता से सुनते हुए एसडीएम से फोन पर चर्चा की। इसके बाद किसानों को आश्वासन दिया गया कि 14 अगस्त को खाद के टोकन जारी कर दिए जाएंगे, जिससे उन्हें जल्द ही खाद मिल सकेगी।

किसानों की चिंता बरकरार

आश्वासन के बाद किसान थाने से लौट गए, लेकिन उनका कहना है कि यदि तय तारीख पर भी खाद नहीं मिली तो उनकी फसलें बर्बाद हो सकती हैं और आर्थिक नुकसान भारी होगा।

अब तक की ख़बरें