सिवनी मालवा नगर सहित आसपास के क्षेत्रों में बुधवार की सुबह 4 बजे से लगातार बारिश का दौर जारी है। तेज हवाओं के साथ शुरू हुई इस बारिश ने लोगों को उमस भरी गर्मी से बड़ी राहत दी है। पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ते तापमान और चिपचिपी गर्मी से परेशान नागरिकों को इस बारिश ने राहत दी है और मौसम को खुशनुमा बना दिया है।
बारिश के कारण सुबह से ही मौसम सुहावना बना हुआ है। सड़कों पर पानी जमा होने के कारण कुछ जगहों पर लोगों को आने-जाने में थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा, लेकिन अधिकांश नागरिकों ने राहत की सांस ली है। किसान वर्ग के लिए भी यह बारिश लाभकारी मानी जा रही है, क्योंकि यह समय खरीफ फसलों की बुआई और बढ़वार के लिए बेहद महत्वपूर्ण होता है।
तहसील कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार सिवनी मालवा में दिनांक 23 जुलाई 2025 को 2.51969 इंच बारिश दर्ज की गई है वही 1 जून से आज दिनांक तक कुल 23.8583 इंच बारिश दर्ज की गई है। वही सुबह से ही घने बदल छाए हुए है जिसके चलते बारिश की संभावना बनी हुई है। यदि इसी प्रकार बारिश होती रही, तो जलस्तर में भी सुधार हो सकता है और गर्मी से पूरी तरह निजात मिल सकती है।
हफ्तेभर में तापमान का आंकड़े
17 जुलाई 29(C) 26(C)
18 जुलाई 31(C) 27(C)
19 जुलाई 34(C) 28(C)
20 जुलाई 32(C) 28(C)
21 जुलाई 34(C) 26(C)
22 जुलाई 21(C) 26(C)
23 जुलाई 29(C) 26(C)

