बघवाड़ा हायर सेकेंडरी स्कूल में शिक्षक पर छात्राओं ने लगाए गंभीर आरोप, पुलिस ने दर्ज किया मामलाबघवाड़ा हायर सेकेंडरी स्कूल में शिक्षक पर छात्राओं ने लगाए गंभीर आरोप, पुलिस ने दर्ज किया मामला
Spread the love

सिवनी मालवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बघवाड़ा हायर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं ने विद्यालय के एक शिक्षक पर दुर्व्यवहार एवं अशोभनीय हरकतों के गंभीर आरोप लगाए हैं। लगभग आधा दर्जन छात्राएं शनिवार को सिवनी मालवा थाने पहुंचीं, जहाँ उन्होंने शिक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने की मांग की।

छात्राओं का आरोप: शिक्षक करता था अश्लील हरकतें और गंदी नजरों से देखता था
छात्राओं ने आरोप लगाया कि इतिहास विषय पढ़ाने वाले शिक्षक राम आशीष पाण्डेय लंबे समय से उनके साथ गलत तरीके से छूने की कोशिश करते थे, बदतमीजी करते थे और उन्हें अश्लील नजरों से देखते थे। छात्राओं ने बताया कि वे इस व्यवहार को लंबे समय से झेल रही थीं और इसकी जानकारी विद्यालय के प्राचार्य को भी दी गई थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। छात्राओं के अनुसार, शुरू में भय और शर्म के कारण वे चुप रहीं, लेकिन जब स्थिति असहनीय हो गई, तो उन्होंने अपने माता-पिता को सारी बात बताई। परिजनों के सहयोग से सभी छात्राएं थाने पहुंचीं और थाना प्रभारी को पूरे मामले की जानकारी दी।

पुलिस की त्वरित कार्यवाही, महिला थाना प्रभारी ने दर्ज किए बयान
थाना प्रभारी राजेश दुबे ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए। चूंकि स्थानीय थाने में महिला पुलिस अधिकारी मौजूद नहीं थीं, इसलिए जिला मुख्यालय से महिला थाना प्रभारी हेमलता मिश्रा को बुलाया गया। महिला थाना प्रभारी हेमलता मिश्रा ने छात्राओं से विस्तारपूर्वक बयान लिए, जिनमें शिक्षक पर यौन दुर्व्यवहार के स्पष्ट आरोप लगाए गए। उन्होंने बताया, “एक छात्रा ने बताया कि शिक्षक ने कक्षा में उसे गलत तरीके से छूने की कोशिश की और बुरी नीयत से देखा, जिससे वह बहुत भयभीत हो गई थी।”

शिक्षक पर बीएनएस व पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज
बयानों के आधार पर शिक्षक राम आशीष पाण्डेय के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 74 एवं पॉक्सो एक्ट की धारा 7/8 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोप गंभीर हैं और जांच प्रक्रिया तत्काल प्रारंभ की जा रही है।