SDM ने किया स्कूलों का औचक निरीक्षण, आदिवासी अंचलों के कई स्कूलों में शिक्षक नदारदSDM ने किया स्कूलों का औचक निरीक्षण, आदिवासी अंचलों के कई स्कूलों में शिक्षक नदारद
Spread the love

SDM ने दिए कार्रवाई के निर्देश

सिवनी मालवा तहसील के आदिवासी अंचलों में शासकीय स्कूलों की शैक्षणिक स्थिति का जायज़ा लेने शनिवार को SDM सरोज सिंह परिहार ने सुबह 11 बजे औचक निरीक्षण किया। जिसमे कई विद्यालयों में शिक्षकों की भारी लापरवाही सामने आई। निरीक्षण के दौरान ग्राम नर्री की प्राथमिक शाला, माध्यमिक शाला एवं प्राथमिक शाला केवलाझिर पूरी तरह से खाली पाई गईं। इनमें एक भी शिक्षक उपस्थित नहीं था। वही स्कूल में बच्चों की उपस्थिति अच्छी थी जो की शिक्षकों का इन्तजार कर रहे थे, जिससे जाहिर हुआ कि विद्यालय संचालन केवल कागजों पर चल रहा है। इसके अलावा, शासकीय माध्यमिक शाला पीपलगोटा एवं एकीकृत माध्यमिक शाला भाबंदा में कुल तीन शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। वहीं शासकीय माध्यमिक शाला बारासेल में विद्यालय प्रमुख यानी प्रधान पाठक स्वयं उपस्थित नहीं थे।

इस गंभीर लापरवाही को देखते हुए SDM सरोज सिंह परिहार ने मौके पर ही नाराजगी जताई और संबंधित विद्यालयों के अनुपस्थित शिक्षकों पर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि “आदिवासी अंचलों में शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर शासन की मंशा स्पष्ट है। लेकिन यदि शिक्षक ही अपने कर्तव्यों से चूकेंगे तो बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो जाएगा, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”

SDM ने आगे कहा कि लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों की जानकारी शिक्षा विभाग सहित कलेक्टर को दी जायेगी। साथ ही शिक्षा विभाग को निर्देशित किया गया है कि वे ऐसे विद्यालयों की सतत निगरानी करें और समय-समय पर निरीक्षण सुनिश्चित करें। साथ ही चेतावनी दी गई कि भविष्य में इस प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी, जिसमें निलंबन तक की संस्तुति शामिल हो सकती है। एसडीएम ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि जल्द ही सुधारात्मक कदम उठाए जाएंगे और शिक्षकों की जवाबदेही तय की जाएगी।