सिवनी मालवा में रात में हुई मूसलाधार बारिश, तहसील क्षेत्र के नदी-नाले उफान पर, जनजीवन प्रभावितसिवनी मालवा में रात में हुई मूसलाधार बारिश, तहसील क्षेत्र के नदी-नाले उफान पर, जनजीवन प्रभावित
Spread the love

सिवनी मालवा में रात में हुई मूसलाधार बारिश, तहसील क्षेत्र के नदी-नाले उफान पर, जनजीवन प्रभावित

सिवनी मालवा तहसील क्षेत्र में बुधवार और गुरुवार की दरम्यानी रात करीब 12 बजे से 1:30 बजे के बीच मूसलाधार बारिश हुई। यह बारिश इतनी तीव्र थी कि कुछ ही समय में पूरे नगर सहित ग्रामीण अंचलों में जलभराव की स्थिति बन गई। तेज बारिश के चलते क्षेत्र की अधिकांश नदियाँ और नाले उफान पर आ गए, जिससे कई गांवों का संपर्क मुख्य मार्गों से कट गया। तहसील कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार सिवनी मालवा नगर में दिनांक 10 जुलाई को 3.50394 इंच बारिश दर्ज की गई है वही 1 जून से आज दिनांक तक कुल 16.4173 इंच बारिश दर्ज की गई है।

ग्राम बराखड़ की इन्दना नदी पुल के उपर से बह रही है वही नगर के मध्य से गुजरने वाली कंदेली नदी भी उफान पर है साथ ही क्षेत्र के नदी-नालों में अचानक तेज बहाव आ गया। इन्दना नदी के पुल पर से बहने के कारण ग्राम बराखड़ के ग्रामीणों का सम्पर्क नगर से कट गया है। गाँव से शहर आने के लिए ग्रामीणों को वैकल्पिक रास्तों का सहारा लेना पड़ रहा है।

तहसीलदार कार्यालय द्वारा रात से ही हालात पर नजर रखी जा रही है। पटवारियों और ग्राम सचिवों को अपने-अपने क्षेत्रों की रिपोर्ट तत्काल देने के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन ने संवेदनशील क्षेत्रों में चौकसी बढ़ा दी है और ग्रामीणों से अपील की है कि वे नदी-नालों के पास न जाएं और बारिश के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहें। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे मौसम के मद्देनज़र सावधानी बरतें। नदियों, पुल-पुलियों के पास जाने से बचें और यदि कहीं जलभराव हो तो तत्काल प्रशासन को सूचित करें।