झकलाय रेलवे गेट के पास बने कच्चे एप्रोच रोड पर भरा बारिश का पानी, लगा जामझकलाय रेलवे गेट के पास बने कच्चे एप्रोच रोड पर भरा बारिश का पानी, लगा जाम
Spread the love

सिवनी मालवा नगर में रविवार को लगातार हुई बारिश के चलते झकलाय रेलवे गेट के पास बने कच्चे एप्रोच रोड पर पानी भर गया है। पानी भरने से सड़क पर कीचड़ और फिसलन की स्थिति बन गई है, सोमवार सुबह से ही वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। राहगीरों के अनुसार, बारिश का पानी सड़क पर जमा हो जाने से दोपहिया और चारपहिया वाहन फंस रहे हैं। वहीं, जगह-जगह जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई है। राहगीरों को कीचड़ और गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है।

वही सोमवार सुबह आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है स्थानीय निवासी चीकू गौर ने बताया की हमें खेत पर जाना था परन्तु लगभग 1 घंटे से जाम लगा हुआ है वाहन फंसे हुए है। जिसके चलते निकलते ही नहीं बन रहा है, उन्होंने बताया की ठेकेदार द्वारा रेलवे फाटक के पास ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है, जिसके चलते मुख्य मार्ग तो पूरी तरह से बंद है वही जो एप्रोच मार्ग बनाया था वो भी कच्चा है जिसके चलते रविवार को हुई बारिश से पूरे मार्ग पर पानी और कीचड़ भर गया है।

विगत दिवस नगर कांग्रेस ने पक्का एप्रोच बनाने की मांग की थी परन्तु प्रशासन ने कोई ध्यान नहीं दिया। लोगों ने जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत और पानी की निकासी की व्यवस्था करने की मांग प्रशासन से की है। यदि समय रहते समाधान नहीं किया गया, तो आने वाले दिनों में स्थिति और भी ज्यादा खराब हो सकती है।