इटारसी पुलिस की बड़ी कामयाबी, 3.197 किलो गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तारइटारसी पुलिस की बड़ी कामयाबी, 3.197 किलो गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार
Spread the love

नर्मदापुरम जिले में इटारसी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक गांजा तस्कर को 3.197 किलो मादक पदार्थ गांजे के साथ गिरफ्तार किया। पूरे मामले में पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अंजाम दिया। आरोपी की पहचान त्रिवेन्द्र कुमार उर्फ़ रामू (20) के रूप में हुई है, जो इटारसी के पत्ती बाजार, ईरानी डेरा का निवासी है। पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली थी कि आरोपी 18 बंगला हनुमान मंदिर के पास गांजा खपाने की कोशिश कर रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर आरोपी को पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 3.197 किलो गांजा जिसकी कीमत लगभग 51 हजार रुपये है जब्त किया गया है।

इस कार्रवाई में निरीक्षक गौरव सिंह बुंदेला, उपनिरीक्षक श्रदा राजपूत, सउनि रामराव उइके और कई अन्य पुलिसकर्मियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस ऑपरेशन में पुलिस द्वारा दिखाई गई तत्परता और टीमवर्क ने तस्करी के नेटवर्क को नष्ट करने में मदद की। पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करने से तस्कर ने मौके से भागने का प्रयास नहीं किया और उसे गिरफ्तार किया जा सका। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है, जहां उसकी न्यायिक हिरासत की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थों के तस्करी के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

इटारसी थाना प्रभारी गौरव बुंदेला ने ने बताया की “हमारी प्राथमिकता अवैध मादक पदार्थों के तस्करी को रोकना है और इससे जुड़े सभी तस्करों को पकड़ना है। यह कार्रवाई हमारी टीम की चौकसी और तत्परता का परिणाम है। हम आगे भी ऐसे ऑपरेशन जारी रखेंगे और किसी भी तस्कर को बख्शा नहीं जाएगा।”