सिवनी मालवा तहसील क्षेत्र में बीती रात से हो रही लगातार बारिश ने ग्रामीण क्षेत्रों में बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिए हैं। लगातार हो रही बारिश से ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कें जलमग्न हो गईं हैं। वही ग्राम पंचायत बी जमानी के बीच से बहने वाली कंदेली नदी भी उफान पर है।
कंदेली नदी का पानी ग्राम बी जमानी के निचले मोहल्लों सहित स्कूल में भी पानी भर गया। वही सिवनी मालवा शहर के बीचों-बीच स्थित कंदेली नदी में भी बाढ़ का पानी आ गया है, नदी में पानी आने के चलते ग्राम बी जमानी से अन्य गाँवों का सम्पर्क भी लगभग 1 घंटे बाधित रहा।
ग्रामीणों ने बताया लगातार हो रही बारिश के चलते गाँव के निचले क्षेत्र में पानी आ गया था। अब बारिश भी धीमी हो गई है जिससे पानी उतरने लगा है। ग्राम पंचायत सचिव लवकुश रघुवंशी ने बताया की लगातार हो रही बारिश से कंदेली नदी का जलस्तर बढ़ गया था जिससे ग्राम बेजनपुर, महुआढाना सहित बैंगनिया का सम्पर्क बी जमानी गाँव से टूट गया था। परन्तु अब स्थिति धीरे धीरे समय हो रही है।