पुलिस ने किया ट्रेक्टर चोरी के आरोपियों को गिरफ्तार: ट्रेक्टर की आवश्यकता थी तो दिया चोरी की घटना को अंजाम
सिवनी मालवा पुलिस ने रविवार सोमवार दरम्यानी रात उपनगरी बानापुरा की निलय ड्रीम कॉलोनी से ट्रेक्टर चोरी करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी उषा मरावी ने बताया कि सियाराम मंडलोई पिता हरिप्रसाद मंडलोई उम्र 37 साल निवासी निलय ड्रीम्स बानापुरा ने थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी की उसका ट्रेक्टर स्वराज कम्पनी का मॉडल नं. 855 आरेंज रंग का ट्रेक्टर क्रमांक एमपी 33 एबी 2029 कीमत लगभग 03 लाख रूपये का कोई अज्ञात व्यक्ति घर के सामने से चोरी कर ले गया। फरियादी कि रिपोर्ट पर थाने पर धारा 303 (2) बी.एन.एस. का दर्ज किया गया था।
घटना को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी उषा मराबी द्वारा थाना स्तर पर पुलिस टीम का गठन किया। पुलिस टीम ने शहर एवं शहर के बाहरी क्षेत्र के सीसीटीव्ही फुटेज देखे। तथा मुखबिरों से जानकारी ली गई, मुखबिर के माध्यम से पता चला कि दुर्गा कालोनी बानापुरा के लक्की उर्फ यश लौवंसी पिता कमलेश लौवंशी उम्र 20 साल द्वारा अपने साथी रूपेश उर्फ टोलू पिता संतोष कौशल 25 साल निवासी लोधी मोहल्ला सिवनी मालवा ने उक्त ट्रेक्टर दिनांक 21-22/07/2024 की रात्री में नीलय ड्रीम्स से चोरी किया है। पुलिस टीम ने दोनो आरोपीयो की तलाश कर अभीरक्षा में लेकर पूछताछ की जो दोनो ने बताया कि राजा शर्मा पिता राकेश शर्मा निवासी खपरिया को ट्रेक्टर की आवश्यकता थी और हमे पैसे की आवश्यकता थी। इसलिए हमने राजा शर्मा के कहने पर उसके बताने पर निलय ड्रीम्स कालोनी बानापुरा से दिनांक 21- 22 जुलाई 2024 की रात को आरेंज कलर का स्वराज ट्रेक्टर चुरा लिया था और उसे छिपाकर खड़ा कर दिया था।
थाना प्रभारी ने घटना को गंभीरता से लेकर तत्काल कार्यवाही करते हुए चोरी गये ट्रेक्टर को तलाश कर आरोपी लक्की उर्फ यश लौवंसी पिता कमलेश लौवंशी उम्र 20 साल निवासी दुर्गा कालोनी बनापुरा, रूपेश उर्फ टोलू पिता संतोष कौशल 25 साल निवासी लोधी मोहल्ला सिवनी मालवा, राजा शर्मा पिता राकेश कुमार शर्मा उम्र 22 साल निवासी ग्राम खपरिया को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही चोरी गया ट्रेक्टर स्वराज कम्पनी का माडल नं. 855 आरेंज रंग का ट्रेक्टर कीमत लगभग 03 लाख रूपये जब्त किया गया है।