ग्राम पंचायत चंदबाड़ की दो नदियों से हो जाते हैं रास्ते बंद: मेडिकल सहित बच्चों की पढ़ाई होती है प्रभावित, ग्रामीण परेशानग्राम पंचायत चंदबाड़ की दो नदियों से हो जाते हैं रास्ते बंद: मेडिकल सहित बच्चों की पढ़ाई होती है प्रभावित, ग्रामीण परेशान
Spread the love

सिवनी मालवा विकास खण्ड की ग्राम पंचायत चंदबाड़ और उससे लगे हुए 2 गांव की करीब 13-14 सौ की आबादी बारिश के मौसम में टापू बनकर रह जाती है। सातों रपटे इतने अधिक नीचे हैं कि थोड़ी सी बारिश में ही बंद हो जाते हैं। जिसके कारण ग्रामीणजन आवश्यक चिकित्सा सुविधा और स्कूली बच्चे पढाई से वंचित रह जाते हैं। कभी कभी रपटों पर बाढ़ का पानी आ जाने के कारण रात के दो-दो बजे तक रपटे के दूसरे किनारे पर ही बैठना पड़ता है।

खेती किसानी के साथ साथ आवागमन भी पूरी तरह प्रभावित हो जाते हैं। समास्या के समाधान के लिए चंदबाड़ के ग्रामीणों ने सिवनी मालवा जनपत पंचायत आकर सीईओ श्रुति चौधरी को आवेदन सौंपकर समस्या के निदान की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया की हमने आवेदन के माध्यम से मांग की है कि ग्राम पंचायत चंदबाड़ में आने वाले सातों रपटे के कारण ग्राम चंदबाड़, दहेड़ी और मनबाड़ा का जन जीवन पूरी तरह प्रभावित हो जाता है इसलिए सातों रपटों को ऊंचा कर पुर्ननिर्मांण कराया जाये।

ग्राम चंदबाड़, दहेड़ी और मनबाड़ा की कुल आबादी करीब 13-14,00 के लगभग है। इन ग्रामीणों को आने जाने के लिए दीवान खरार, मिसरोद, धमासा, दतवासा, सोनखेड़ी, सैल और मनबाड़ा गांव होते हुए तहसील मुख्यालय सिवनी मालवा, डोलरिया या जिला मुख्यालय जाने के लिए तजनदी और मोलया नदी के रपटों से निकाल कर जाना होता है किंतु थोड़े से पानी गिरने पर ही यह रखते पूर्व आ जाते हैं और रास्ता अवरोध हो जाता है। दोनों नदियों पर बने सात रपटों से ग्राम पंचायत चंदबाड़ का रास्ता रोक थोड़ी सी ही बारिश में बंद हो जाता है और ग्राम पंचायत टापू बनकर रह जाता है। ऐसी स्थिति में खेती बाड़ी का काम, स्कूली बच्चों का स्कूल जाना या आपात काल में डिलेवरी और चिकित्सा सुविधा भी नहीं मिल पाती है।

ग्राम पंचायत सरपंच ज्योति रेवाराम गौर ने बताया कि हम कई बार भोपाल तक पत्राचार कर चुके हैं लेकिन हमारी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। तीनों गांव के ग्रामीण और इस रास्ते से निकलने वाले सैकड़ो लोग हमेशा परेशान होते रहते हैं। वही जनपद पंचायत सीईओ श्रुति चौधरी ने बताया की ग्राम पंचायत चंदबाड़ के अन्तर्गत आने वाले सातों रपटे लोक निर्मांण विभाग के अंतर्गत आते हैं किन्तु फिर भी हम वरिष्ठ कार्यालय से निर्देश लेकर आवश्यक कार्यवाही करेंगे और लोक निर्माण विभाग को भी पत्र लिखकर इस समस्या से अवगत कराएंगे।