सिवनी मालवा की एक महिला ने अपने पति से परेशान होकर खुद के अपहरण की साजिश रच दी। पत्नि ने अपने पति के मोबाइल पर मैसेज किया। लिखा- “जमीन पर से कब्ज़ा छोड़ दे, आज तो थारी लुगाई उड़ाई कल लड्डू की बारी है, ओलाद लुगाई चाहिए की जमीन थारे बाप भाई का घमंड तोडूंगा”। जिसके बाद घबराये महिला के पति ने तुरंत सिवनी मालवा थाने पहुँच थाना प्रभारी को सूचना दी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी।
साइबर सेल की मदद से महिला शिवानी यदुवंशी का नंबर ट्रैस किया, तो लोकेशन हरदा में मिली। पुलिस हरदा पहुंची तब तक महिला वहां से जा चुकी थी साथ ही वो नंबर भी बंद हो गया था। जिसके बाद महिला ने किसी अन्य नंबर से अपने किसी परिजन को कॉल किया जिस पर पुलिस ने उस नंबर की जानकारी ली तो महिला की लोकेशन उज्जैन में मिली जिस पर टीम ने उज्जैन पहुँच महिला को दस्तयाब कर लिया।
सिवनी मालवा थाना प्रभारी उषा मरावी ने बताया की 2 दिन पहले महिला अपने पति के साथ सिवनी मालवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आई थी जहाँ से वो अचानक गायब हो गई थी। जिस पर गुमसुदगी दर्ज कर ली गई थी वही एक टीम को महिला को ढूँढने के लिए रवाना किया गया था। महिला ने बताया की उसका पति उसके साथ आये दिन मारपीट करता था जिससे परेशान होकर उसने ही खुद के अपहरण की साजिश रच दी महिला अस्पताल से निकलकर बस से हरदा गई तथा वहां से ट्रेन से उज्जैन पहुँच गई थी। जहाँ से पुलिस टीम ने परिजनों के साथ पहुँच सिवनी मालवा लेकर आये है।