एमपी बोर्ड द्वारा 10वीं व 12वीं के नतीजे घोषित किए जा चुके हैं। परन्तु सिवनी मालवा के शासकीय नेहरु स्कूल से 10वी तथा 12वी की स्वाध्यायी परीक्षा देने वाले लगभग 19 विद्यार्थियों का रिजल्ट नहीं आ सका। इसके पीछे का कारण लेट फीस 1 लाख 90 हजार रूपये जमा ना होना बताया जा रहा है। गुरूवार को परेशान विद्यार्थी स्कूल पहुंचे जहाँ उन्होंने स्कूल प्रबन्धन से चर्चा की। परन्तु परेशान परीक्षार्थियों को कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिल सका है।
आपको बता दें की परीक्षा से पूर्व 19 विद्यार्थियों के फॉर्म स्कूल प्रबन्धन की लापरवाही से जमा नहीं हो पाए थे। वही मीडिया के हस्तक्षेप के बाद आनन फानन में कलेक्टर के निर्देश में परीक्षा से 1 दिन पूर्व एमपी बोर्ड पहुँच स्कूल प्रबन्धन ने फॉर्म जमा किये थे जिसके बाद विद्यार्थियों के प्रवेश पत्र मिले और वे परीक्षा दे पाए। परन्तु जब बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ था इन विद्यार्थियों का परिणाम ही नहीं आया।
जिससे परेशान कुछ विद्यार्थी गुरूवार को स्कूल पहुंचे और स्कूल प्रबन्धन से चर्चा की। स्कूल प्राचार्य अशोक सोनिया ने बताया की कलेक्टर के निर्देश पर विशेष प्रकरण मानते हुए फॉर्म सहित परीक्षा फीस बोर्ड ऑफिस में जमा कराई गई थी। परन्तु परिणाम आने के बाद जिन विद्यार्थियों के फॉर्म परीक्षा से एक दिन पूर्व जमा किये गए थे उनके परिणाम रोक दिए गए है। जब हमने जानकारी ली तो पता चला की बोर्ड ऑफिस में उनकी लेट फीस 10 हजार रूपये प्रति विद्यार्थी जमा ना होने से परिणाम रोका गया है।
परीक्षा फॉर्म जमा करने के समय स्कूल प्रबन्धन की लापरवाही के चलते स्कूल के भृत्य ने 18 विद्यार्थियों के परीक्षा फॉर्म और फीस ले ली और जमा नहीं की गई थी जिसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर भृत्य पर एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश भी स्कूल प्राचार्य को दिए गए थे परन्तु उक्त भृत्य पर आज दिनांक तक एफआईआर स्कूल प्रबन्धन की और से नहीं कराई गई है।
वही पूरे मामले में बीईओ श्याम सिंह रघुवंशी ने बताया की हमने एमपी बोर्ड सम्पर्क किया है जो जानकारी एमपी बोर्ड ने मंगाई थी वो तो हमने भेज दी है परन्तु लेट फीस का प्रकरण बना हुआ है जो जमा नहीं हो पाई है इस कारण से रिजल्ट रुक गया है। इस मामले की मैंने भी जांच की है उक्त भृत्य ने फॉर्म लेने की जानकारी स्कूल को भी नहीं दी थी जिसके चलते मामला इतना बड़ा हो गया। हम प्रयास कर रहे है की जल्द से जल्द सभी विद्यार्थियों को रिजल्ट आ जाएँ।