लगातार सुर्खियों में है सिवनी मालवा व बानापुरा की शराब दुकानें, प्रिंट रेट से अधिक दाम में ग्राहकों को बेची जा रही शराबलगातार सुर्खियों में है सिवनी मालवा व बानापुरा की शराब दुकानें, प्रिंट रेट से अधिक दाम में ग्राहकों को बेची जा रही शराब
Spread the love

1 अप्रैल 2024 से नर्मदापुरम जिले में देशी-विदेशी शराब के नए ठेके नीलाम हुए है। शराब के नए ठेके होने के बाद से ही सिवनी मालवा सहित बानापुरा शहर के शराब ठेकेदारों ने मनमानी शुरु कर दी है और देशी-विदेशी शराब निर्धारित मूल्य से अधिक दाम पर खुलेआम बेची जा रही है। लगातार सुर्खियों में रहने बाली सिवनी मालवा व बानापुरा की शराब दुकानो पर प्रिंट रेट से अधिक मूल्य पर शराब बेचीं जा रही है। वही ग्राहक जब मोल भाव करते है तो दुकानदार के कर्मचारियों द्वारा अभद्रता की जाती है दिलचस्प बात तो ये है कि ग्राहकों के लिए दुकान पर कोई रेट लिस्ट नही लगाई गई। शराब ठेकेदार जहां ग्राहकों के जेब पर डाका डालकर बेहिसाब मुनाफा कमा रहे है। वहीं विभागीय अधिकारियों चुप्पी भी कई तरह के सवाल पैदा कर रही है।

शराब व्यापार से जुड़े सूत्रों की माने तो लाइसेंसी ठेकेदारों द्वारा निर्धारित मूल्य से अधिक दाम पर शराब बेची जा रही है और इस तरह प्रत्येक शराब की दुकान पर प्रतिदिन हजारों रूपये से अधिक की अतिरिक्त कमाई हो रही है। वही अधिकारियों ने इस गंभीर मामले में भी चुप्पी साध रखी है। नियम के अनुसार किसी भी वस्तु को एमआरपी से अधिक नहीं बेचा जा सकता है लेकिन यह नियम शराब की बोतलों पर लागू होता नजर नहीं आ रहा है।

शराब की बोतल पर एमएसपी और एमआरपी अंकित रहता है। जिसका साफ मतलब है कि शराब ठेकेदार एमएसपी और एमआरपी के बीच में शराब का विक्रय करेगा। लेकिन शराब ठेकेदार अपने रसूख के चलते खुलेआम एमआरपी से कई गुना अधिक रुपए शराब की बोतलों पर वसूल रहा है। इसको लेकर प्रशासन ठेकेदार के खिलाफ कोई कार्रवाई करने से परहेज करता नजर आ रहा है जबकि किसी भी वस्तु को एमआरपी से अधिक बेचना कानूनन अपराध है।

ठेकेदार सीधे तौर पर लोगों की जेब पर डाका डाल रहा है। इसको लेकर प्रशासन शराब ठेकेदार के खिलाफ कोई कार्रवाई करने की हिम्मत नहीं उठा पा रहा है। वहीं शहर की शराब की दुकानों के बाहर ही मदिरा प्रेमी बैठकर शराब का सेवन करते हुए नजर आ रहे हैं। कुल मिलाकर अघोषित अहाता शराब ठेकेदार द्वारा संचालित किया जा रहा है।